रांची : एक महीने में सैमसंग के 1500 से अधिक प्रीमियम हैंडसेट बिके

रांची : फेस्टिव सीजन में सैमसंग मोबाइल ने प्रीमियम हैंडसेट की जबरदस्त बिक्री की है. कंपनी ने लगभग एक माह के दौरान रांची समेत पूरे झारखंड में 1,500 से अधिक प्रीमियम हैंडसेट की बिक्री कर डाली है. इन प्रीमियम हैंडसेट में सैमसंग गैलेक्सी एस 8, एस 8 प्लस और नोट 8 शामिल हैं. एस 8 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 6:28 AM
रांची : फेस्टिव सीजन में सैमसंग मोबाइल ने प्रीमियम हैंडसेट की जबरदस्त बिक्री की है. कंपनी ने लगभग एक माह के दौरान रांची समेत पूरे झारखंड में 1,500 से अधिक प्रीमियम हैंडसेट की बिक्री कर डाली है. इन प्रीमियम हैंडसेट में सैमसंग गैलेक्सी एस 8, एस 8 प्लस और नोट 8 शामिल हैं. एस 8 की कीमत 57,900 रुपये, एस 8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये एवं नोट 8 की कीमत 67,900 रुपये है. प्रीमियम हैंडसेट की बिक्री में उछाल आने के पीछे आसान फाइनांस स्कीम भी माना जा रहा है.
कई खूबियों से है लैस
तीनों प्रीमियम हैंडसेट कई खूबियों से लैस है. सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. वहीं एस-8 प्लस में 6.2 इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. एस8 में 3,000 एमएएच और एस8 प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी है.
जबकि नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले है. यह सबसे प्रीमियम डिस्प्ले होता है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा आठ मेगापिक्सल का है. फोन में आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर और रिकॉगनिशन फीचर दिया गया है.
प्रीमियम हैंडसेट में सैमसंग ने नया कीर्तिमान हासिल किया है. वहीं कंपनी द्वारा लाये गये नेवर माइंड ऑफर से भी प्रीमियम हैंडसेट की बिक्री में काफी लाभ मिला है.
राजू चौधरी, निदेशक, बालाजी सेलफोन

Next Article

Exit mobile version