रांची :चार दिन से लापता बच्ची का शव मिला, जाम, आगजनी
गुस्सा फूटा : दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा रांची :बरियातू के नया टोली निवासी नवीन मिंज की सात वर्षीय पुत्री सुप्रिया मिंज रविवार की शाम से लापता थी, जिसका शव गुरुवार को छठ के दिन शंकर नगर स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. […]
गुस्सा फूटा : दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा
रांची :बरियातू के नया टोली निवासी नवीन मिंज की सात वर्षीय पुत्री सुप्रिया मिंज रविवार की शाम से लापता थी, जिसका शव गुरुवार को छठ के दिन शंकर नगर स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों के साथ-साथ मुहल्ले के लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका का आरोप लगा कर गुरुवार को जम कर हंगामा किया़ साथ ही रोड जाम कर आगजनी भी की गयी़
लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा दिलाने की मांग कर रहे थे़ हंगामा व प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी़ लगभग चार घंटे तक हंगामा चला. इसके बाद सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और समझा कर मामला शांत कराया. हंगामा करने वालों में महिला कांग्रेस की सीमा एक्का, एडवोकेट बसंती कच्छप, गायत्री, बाल विकास मंच, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ, शारदा फाउंडेशन, विजन मिलिनियम सहित कई संगठन के सदस्य शामिल थे़
दूसरे ही दिन शुक्रवार को फिर से मुहल्ले के लोग, केंद्रीय सरना समिति, बाल संरक्षण व महिला उत्पीड़न के खिलाफ काम करने वाली संस्था दिया सेवा संस्थान के सदस्यों ने थाना में दिन के एक बजे से ढ़ाई बजे तक धरना दिया़ केंद्रीय सरना समिति के लोग आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग करते हुए अारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़ हंगामा को देखते हुए रैप, जिला पुलिस ,लालपुर ,सदर व बरियातू थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाल लिया था़
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतका की मां सुनीता मिंज ने बरियातू थाना में आवेदन देकर बरियातू पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है़ उन्होंने बताया कि सुप्रिया 22 अक्तूबर की शाम छह बजे से लापता थी़ उसी दिन थाना में लापता का सनहा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने खोजबीन नहीं की. सुनीता ने बताया कि उनकी चार संतान थी.
जिसमें सुप्रिया मिंज तीसरे नंबर पर थी़ पुलिस को दिये आवेदन में सुनीता ने नया टोली में अवैध शराब दुकान को बंद करने की मांग की है़ इधर, बरियातू थाना प्रभारी का कहना है कि 23 अक्तूबर को ही अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी़ लेकिन बच्ची नया टोली के रमेश दुकान से शंकर नगर कैसे पहुंची, इस बात की छानबीन की जा रही है़ इसकी जानकारी मिलते ही मामले का खुलासा हो जायेगा़
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो रांची बंद करेंगे : तिर्की
झाविमो नेता व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शुक्रवार को बरियातू के नया टोली पहुंचे़ लोगों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी गयी है़ वह 22 अक्तूबर से लापता थी़ श्री तिर्की ने पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली़ बताया कि स्थानीय लोगों ने 22 तारीख की रात ही पुलिस को बच्ची की लापता होने की सूचना दे दी गयी थी़ इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
पुलिस पूरे मामले में संवेदनहीन रही़ श्री तिर्की ने कहा कि इस बस्ती में गरीब रहते है़ं दैनिक मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं. इनके बच्चे अकेले घर पर रहते है़ं उन्होंने कहा कि यह काफी दु:खद घटना है़ अपराधियों ने सात वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया और पुलिस कुछ नहीं कर पायी़ सरकार जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, नहीं तो रांची बंद करेंगे़
रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ होगा : सात वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा़ डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने रमेश की दुकान के आसपास, बच्ची की मां सुनीता देवी, शंकर नगर का नाला जहां से लाश मिली है, वहां से पूरी जानकारी ली़ सुप्रिया के सहेली से भी जानकारी ली गयी है़ पुलिस को थाना के पीछे अवैध शराब दुकान चलने की भी जानकारी मिली है़ पुलिस उस पर शीघ्र कार्रवाई करेगी़
डूबने से हुई बच्ची की मौत : सूत्रों के अनुसार, बच्ची की मौत डूबने से हुई है़ हालांकि बिसरा सुरक्षित रखा गया है़ इसकी जांच के बाद ही मौत का कारण पता चला पायेगा़ क्योंकि शरीर के सभी कपड़े ठीक थे़ डूबने से बच्ची के श्वांस नली में कीचड़ चले जाने से भी मौत की आशंका है़
जांच के लिए टीम का गठन : घटना के बाद सिटी एसपी अमन कुमार भी बरियातू थाना पहुंचे़ उन्होंने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है,जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव करेंगे़ टीम में लालपुर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामोद कुमार सिंह,सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार व बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल को शामिल किया गया है़
घटना के विराेेध में कैंडल मार्च
इधर, अारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर नया टोली से पेट्रोल पंप तक कैंडल मार्च निकाला गया़ मार्च में परिजन मुहल्ले के लोग व विभिन्न संगठन के लोग शामिल थे़
24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
विभिन्न सामाजिक संगठन व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के कार्यकर्ता शुक्रवार को सिटी एसपी अमन कुमार से मिले़ उन्होंने बरियातू के नया टोली में सात वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.