राणा प्रताप
रांची : राज्य सरकार ने किसानों की बुनियादी समस्याअों को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महत्वाकांक्षी कार्य शुरू किया गया है.
नकली खाद व बीज के अलावा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए अब सरकार किसानों को खाद व बीज पर मिलनेवाले अनुदान को नकद भुगतान की दिशा में आगे बढ़ रही है. किसानों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना से जोड़ा जा रहा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 23 जिलों में 5,68,168 किसानों को डीबीटी का लाभ लेने के लिए जोड़ा जा चुका है. अधिकारियों को इस लक्ष्य को तेजी से हासिल करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि कृषि निदेशालय द्वारा डीबीटी योजना से जोड़ने का कार्य 12 अक्तूबर से शुरू किया गया है.
पंचायत में लगती है चाैपाल
किसानों को डीबीटी का लाभ देने के लिए पंचायत स्तर पर चाैपाल लगा कर जोड़ा जा रहा है. राज्य के 242 प्रखंडों में अब तक 2,523 चाैपाल लगाया जा चुका है. सबसे पहले चाैपाल लगाने की सूचना दी जाती है. किसानों को आधार नंबर, बैंक खाता नंबर व बैंक का आइएफएससी कोड की जानकारी के साथ चाैपाल में बुलाया जाता है. उक्त जानकारी के बाद उन्हें जोड़ दिया जाता है.
क्या होगा लाभ
आनेवाले समय में बीज, खाद व अनुदान की अन्य राशि किसान के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर होने से कई लाभ मिलेंगे. किसानों को दी जानेवाली अनुदान बीज के रूप में नहीं देकर नगद रूप में उनके बैंक खाते में अग्रिम के ताैर पर दी जायेगी, ताकि किसान समय पर जहां से चाहे बीज खरीद सकें. इस व्यवस्था से नकली बीज आदि की समस्या खत्म हो जायेगी. वितरण में होनेवाली अनियमितता व बिचाैलियों की भूमिका समाप्त होगी.
राज्य में कितने वास्तविक किसान हैं, इसका डाटा नहीं
राज्य में कितने वास्तविक किसान हैं. किस किसान के पास कितनी जोतवाली जमीन है, इसका विश्वसनीय आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. प्राय: कहा जाता है कि 38 लाख किसान हैं आैर 29 लाख हेक्टेयर खेती योग्य जमीन उपलब्ध है.
जिलावार डीबीटी से किसानों के जुड़ने की रिपोर्ट
जिला पंचायत स्तर पर जुड़े किसान
लगे चाैपाल
रांची 108 49,318
खूंटी 86 42,500
गुमला 70 15,000
लोहरदगा — 4,291
सिमडेगा — 2,029
पूर्वी सिंहभूम 192 2,258
पश्चिमी सिंहभूम 72 15,563
सरायकेला 52 25,068
पलामू — 43,510
गढ़वा 138 52,350
लातेहार 115 9,416
हजारीबाग 257 54,503
जिला पंचायत स्तर पर जुड़े किसान
लगे चाैपाल
रामगढ़ 143 17,815
कोडरमा 109 12,000
गिरिडीह — 13,028
धनबाद 256 14,988
बोकारो 251 35,000
चतरा — —
दुमका 203 38,250
देवघर 194 48,000
साहेबगंज — 2,980
पाकुड़ 72 22,571
गोड्डा 150 34,230
जामताड़ा 55 13,500