बेड़ों में सड़क दुर्घटनाः दो व्यक्ति की मौत, चार घायल
रांची : रांची- गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो थाना क्षेत्र में ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बेड़ो थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के निकट घटी. […]
रांची : रांची- गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो थाना क्षेत्र में ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना बेड़ो थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के निकट घटी. ट्रक ने सूमो विकटा में टक्कर मारी है. सूमो में सवार परिवार रांची के इंद्र पूरी इलाके का रहने वाला है. पूरा परिवार अपने परिजनों से मिलने लोहरदगा जा रहा था.
इस घटना में जिनकी मौत हो गयी उनमें रिखेस सिन्हा( 55) वर्ष और कोमल सिन्हा (13) हैं. घटना की सूचना मिलती ही बेड़ो पुलिस मौके पर पहुंची. और हाइवे पाँच पेट्रोलिंग के जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.