Advertisement
बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम का चुनाव खर्च आय से करीब 4 गुना ज्यादा, झामुमो को किसी अज्ञात स्रोत से नहीं मिला चंदा
रांची: झामुमाे, जेवीएम (पी) समेत अनेक क्षेत्रीय दलाें ने चुनाव आयाेग काे वर्ष 2015-16 के आय-व्यय का ब्याेरा साैंप दिया है. इसी ब्याेरे के आधार पर एसोशिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीअार) ने रिपाेर्ट जारी की है. झामुमाे ने 16 मई 2017 काे ब्याेरा साैंपा है. आजसू पार्टी ने अभी तक ब्याेरा नहीं साैंपा है. रिपाेर्ट […]
रांची: झामुमाे, जेवीएम (पी) समेत अनेक क्षेत्रीय दलाें ने चुनाव आयाेग काे वर्ष 2015-16 के आय-व्यय का ब्याेरा साैंप दिया है. इसी ब्याेरे के आधार पर एसोशिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीअार) ने रिपाेर्ट जारी की है. झामुमाे ने 16 मई 2017 काे ब्याेरा साैंपा है. आजसू पार्टी ने अभी तक ब्याेरा नहीं साैंपा है. रिपाेर्ट के अनुसार, 2015-16 में झामुमाे की कुल आय 45 लाख थी. इसी अवधि में उसका खर्च 44 लाख 60 हजार था.
झामुमाे की आय का मुख्य स्त्राेत सेंट्रल कमेटी के सदस्याें से
मिला पैसा है. झामुमाे की कुल आय का 66 फीसदी पैसा यानी 29.7 लाख रुपये सेंट्रल कमेटी के सदस्याें से लेवी के रूप में आया है. 9.4 लाख डेलीगेट्स से आैर चार लाख सदस्यता शुल्क से आया है. झामुमाे एकमात्र क्षेत्रीय दल है, जिसकी आय में अज्ञात स्त्राेत से एक भी पैसा नहीं आया है, जबकि टीआरएस काे 7.245 कराेड़, टीडीपी काे 6.88 कराेड़, एसआरडी काे 6.59 कराेड़ रुपये अज्ञात स्त्राेत से मिले हैं. झामुमाे ने अपने कुल खर्च 44.6 लाख में से 19.7 लाख विज्ञापन पर खर्च किये. उसने रैली आैर बैठक में सात लाख अाैर पार्टी कार्यालय के कर्मचारियाें के वेतन मद में 4.70 लाख खर्च किये हैं. रिपाेर्ट के अनुसार, ऐसा काेई व्यक्ति या संस्था नहीं है, जिससे झामुमाे ने 20 हजार या इससे अधिक चंदा लिया हाे.
झामुमो : 2015-16 की एडीआर िरपोर्ट जारी
सभी दलों को आय-व्यय का ब्योरा सौंपना ही पड़ता है. हमने समय पर सौंप दिया है.
प्रदीप यादव, झाविमो
पार्टी के महाधिवेशन की वजह से थोड़ा विलंब हुआ. आय-व्यय का ब्याेरा चुनाव आयोग को भेजा जा चुका है. ऑडिटेड रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. यथाशीघ्र उसे सौंप दिया जायेगा.
देवशरण भगत, आजसू
झामुमो चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरा पालन करता है. पार्टी ने समय से लेखा-जोखा आयोग को उपलब्ध करा दिया है.
विनोद पांडेय, झामुमो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement