जांबाजों ने आसमान में बिखेरी सतरंगी छटा
दुमका: इंडियन एयरफोर्स की सिंगारसी यूनिट की गोल्डन जुबली के मौके पर उपराजधानी दुमका में भारतीय वायुसेना 31 अक्तूबर को एयर शो करेगी. शनिवार से यहां भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों का आगमन शुरू हो गया. वायुसेना के इन जांबाज सैनिकों ने दुमका की धरती पर कदम भी शानदार अंदाज में रखा है. 5500 फीट […]
दुमका: इंडियन एयरफोर्स की सिंगारसी यूनिट की गोल्डन जुबली के मौके पर उपराजधानी दुमका में भारतीय वायुसेना 31 अक्तूबर को एयर शो करेगी. शनिवार से यहां भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों का आगमन शुरू हो गया. वायुसेना के इन जांबाज सैनिकों ने दुमका की धरती पर कदम भी शानदार अंदाज में रखा है.
5500 फीट की ऊंचाई पर हेलीकाॅप्टर से कूद कर सतरंगी पैराशूट के जरिये हवा में गोते लगाते हुए दुमका की धरती पर पहुंचे. पहले दो सैनिक पैराशूट से उतरे, उसके बाद हेलीकाॅप्टर एयरपोर्ट पर उतरा. फिर फ्यूल लेने के बाद दर्जन भर एयरफोर्स के जवान पैराशूट से अलग-अलग रूप दिखाते हुए उतरे. तीन सैनिकों ने भारतीय तिरंगे को दर्शाया, तो किसी ने भारतीय वायुसेना के विशाल झंडे को.
9 से 11 बजे तक होगा एयर शो
31 अक्तूबर दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. इस एयर शो को आम नागरिक भी देख सकेंगे. एयर शो के दौरान सूर्य किरण, ऐरोबेटिक डिस्प्ले टीम, आकाश गंगा टीम, एयर बारियर टीम हवाई प्रदर्शन करेंगे. उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने बताया कि करीब सात-आठ विमान उस दिन हवाई करतब दिखायेंगे.
ट्रायल देखने जुटी भीड़ : दूर-दूर से इस हवाई करतब का नजारा तथा हवाई अड्डे के आसपास इलाके में आसमान से हेलीकाॅप्टर की आवाज ने बहुत से लोगों को एयरपोर्ट तक आकर्षित किया. भारी भीड़ ट्रायल देखने जुट गयी. बड़ी तादाद में पहुंचे भारतीय वायुसेना के अधिकारी-सैनिक दुमका एयरपोर्ट में ही कैंप किये हुए हैं.