सुप्रिया के परिजनों से मिले झाविमो सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी

रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रविवार को बरियातू बस्ती के नयाटोली में 7 वर्षीय बच्ची सुप्रिया मिंज के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी पार्टी बच्ची को न्याय दिलाने में सक्रिय भागीदारी निभायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मिंज परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार पर दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 1:05 PM

रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रविवार को बरियातू बस्ती के नयाटोली में 7 वर्षीय बच्ची सुप्रिया मिंज के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी पार्टी बच्ची को न्याय दिलाने में सक्रिय भागीदारी निभायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मिंज परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनायेगी. इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा, तो झाविमो पीछे नहीं हटेगी.

VIDEO : पटना से रांची आ रही 40 यात्रियों से भरी लग्जरी बस रामगढ़ में जलकर राख, सड़क पर बन गयी आग की लंबी लकीर

ज्ञात हो कि 22 अक्तूबर से लापता सुप्रिया मिंज का शव 26 अक्तूबर को एक नाले से मिली थी. बच्ची के परिजनों ने आशंका जतायी थी कि उनकी बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. लेकिन, बरियातू पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची के दम घुटने की वजह क्या है. जांच के लिए बच्ची के बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है. उसका वैजाइनल स्वाब भी पैथोलॉजी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है.

रांची में विधायक आवास के सामने पेड़ से टकरायी कार

पुलिस अब बच्ची की मौत को हत्या मान कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के लिए सबसे अहम सवाल यह है कि घटनास्थल से बच्ची के घर की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. बच्चीअकेलेवहां नहीं पहुंच सकती. उसे कौन वहां ले गया,यह पता लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.इस संबंध में पुलिस ने उसी मुहल्ले के कुछ लोगों से पूछताछ की है.

Next Article

Exit mobile version