कनाडीह डैम निर्माण के विरोध में बैठक, ग्रामीणों ने कहा जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे

बुढ़मू: कनाडीह डैम निर्माण के विरोध में स्नाही गांव में ग्रामीणों की बैठक हलधर उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें डैम निर्माण से होनेवाले नुकसान को लेकर विमर्श किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के कांके विधानसभा प्रभारी सुरेश बैठा ने कहा कि डैम निर्माण के दौरान यहां से विस्थापित होनेवाले लोगों के पुनर्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:28 AM
बुढ़मू: कनाडीह डैम निर्माण के विरोध में स्नाही गांव में ग्रामीणों की बैठक हलधर उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें डैम निर्माण से होनेवाले नुकसान को लेकर विमर्श किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के कांके विधानसभा प्रभारी सुरेश बैठा ने कहा कि डैम निर्माण के दौरान यहां से विस्थापित होनेवाले लोगों के पुनर्वास व रोजगार के लिए सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है.

वहीं झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के सूर्यमणि भगत ने कहा कि यदि हम आदिवासी वन अधिकार अधिनियम 2006 का उपयोग सही तरीके से करें, तो हमें यहां से कोई नहीं हटा सकता है.


कोयलकारो परियोजना सहित अन्य योजना में विस्थापित आज भी अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बैठक में ग्रामीणों ने जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे की बात कही. मौके पर विनोद कुमार मुंडा, बलराम यादव, बालेश्वर यादव, गंगाधर प्रसाद, अजीत प्रसाद, आलोक टोप्पो, जीतू भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version