13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाट में मवेशियों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध वापस लें

चान्हो: थाना क्षेत्र में लगनेवाले सोंस व हुटार साप्ताहिक हाट में स्थानीय प्रशासन की ओर से मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने बलसोकरा में बैठक कर इस प्रतिबंध को किसान विरोधी बताते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की. […]

चान्हो: थाना क्षेत्र में लगनेवाले सोंस व हुटार साप्ताहिक हाट में स्थानीय प्रशासन की ओर से मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने बलसोकरा में बैठक कर इस प्रतिबंध को किसान विरोधी बताते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की. बैठक में शामिल पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध से सबसे अधिक नुकसान किसानों को होगा. किसान अपना पशुधन बेचते हैं, तो इसके बदले में दूसरा खरीदते भी हैं.

उन्होंने प्रशासन द्वारा सिर्फ चान्हो थाना क्षेत्र में मवेशियों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने पर सवाल उठाया और कहा कि इस तरह का कोई कानून है, तो इसे पूरे राज्य में क्यों नहीं लागू किया गया है.


उन्होंने इसे लेकर शीघ्र ही राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी से मिलने तथा प्रतिबंध को वापस नहीं लेने पर आंदोलन करने की बात भी कही. मौके पर वीरेंद्र वर्मा, अजीत कुमार सिंह, मोइन अंसारी, इश्तियाक अंसारी, मौलाना एकरामुल हक, हाफिज अबुल कलाम, रहमतुल्लाह अंसारी, हलीम अंसारी, साबिर खान, अनिल उरांव, सनी उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें