आन, बान व शान का नाम सरदार पटेल है : देवशरण

रांची. आजसू पार्टी की ओर से 31 अक्तूबर को प्रदेश के सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती मनायी जायेगी. मौके पर पार्टी के सहयोगी संगठनों के सभी पदाधिकारी अपने-अपने जिले के प्रखंड व जिला मुख्यालयों में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने तैयारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:35 AM
रांची. आजसू पार्टी की ओर से 31 अक्तूबर को प्रदेश के सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती मनायी जायेगी. मौके पर पार्टी के सहयोगी संगठनों के सभी पदाधिकारी अपने-अपने जिले के प्रखंड व जिला मुख्यालयों में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि आन, बान व शान का दूसरा नाम सरदार पटेल है.

उन्होंने संपूर्ण जीवन देश के प्रति आहूत कर दिया था. इनकी दृष्टि में देश सेवा और मानव कल्याण सबसे बड़ा धर्म था. सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान के लिए भारतीय जनमानस हमेशा ऋणी रहेगा. इनके बताये रास्ते पर चल कर हम भारत को उन्नत शिखर पर पहुंचा सकते हैं.

पटेल के अनुसार आजाद भारत बिल्कुल नया और सुंदर था. अपने असंख्य योगदान की बदौलत ही देश की जनता ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी थी. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रामगढ़ में मनाये जाने वाले पटेल जयंती समारोह में बतौर उद्घाटनकर्ता के रूप में भाग लेंगे. इनके अलावा विधायक विकास कुमार मुंडा रांची, मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ में अायोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version