500 खदानों के जल का होगा सदुपयोग : पोद्दार

रांची. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कोयला खदानों के पानी के सदुपयोग की योजना का स्वागत किया है. उन्होंने इस पहल के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल तथा धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल को बधाई दी है. श्री पोद्दार ने जून 2016 में राज्यसभा सदस्य बनने के कुछ ही दिन बाद पीयूष गोयल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:35 AM
रांची. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कोयला खदानों के पानी के सदुपयोग की योजना का स्वागत किया है. उन्होंने इस पहल के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल तथा धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल को बधाई दी है. श्री पोद्दार ने जून 2016 में राज्यसभा सदस्य बनने के कुछ ही दिन बाद पीयूष गोयल के साथ धनबाद का दौरा किया था.

उस दौरान सुझाव दिया था कि कोयला खदानों के पानी को फिल्टर कर उसका सदुपयोग करना चाहिए. इस संबंध में श्री अग्रवाल लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. श्री गोयल ने इस सुझाव पर सहमति जताते हुए घोषणा भी कर दी थी.

इस योजना को कार्यरूप देने के लिए 30 अक्तूबर को राज्य सरकार और कोल इंडिया के साथ समझौता होगा. इसके जरिये झारखंड स्थित कोल इंडिया की तीनों कंपनियों की लगभग पांच सौ खदानों के पानी का सदुपयोग किया जायेगा. इसका पेयजल के साथ ही सिंचाई तथा अन्य कार्यों में भी उपयोग हो सकेगा. श्री पोद्दार के अनुसार कोयलांचल में पानी के घोर संकट के आलोक में यह कदम बड़ी सफलता है.

Next Article

Exit mobile version