भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक 18 से जमशेदपुर में

रांची. भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 18-19 नवंबर को जमशेदपुर में होगा. मोर्चा की ओर से 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा. आठ नवंबर को काला धन विरोध दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:35 AM
रांची. भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 18-19 नवंबर को जमशेदपुर में होगा. मोर्चा की ओर से 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा. आठ नवंबर को काला धन विरोध दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसमें मशाल जुलूस निकाला जायेगा व नुक्कड़ सभा की जायेगी. यह निर्णय रविवार को भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 12 जनवरी 2018 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देवघर से पूजा-अर्चना के बाद साहेबगंज से विकास यात्रा शुरू होगी. इसके तहत संताल परगना के सभी जिलों के 100 मंडलों में 275 किमी की पदयात्रा होगी. इसका समापन 23 जनवरी 2018 को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जामताड़ा में होगा.

इस मौके पर जनसभा होगी. इसमें संताल परगना के सभी विधायक, मंत्री एवं सांसद शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह,भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र विशेष रूप से उपस्थित थे. इनके अलावा बैठक में मार्टिन किस्कू,अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, मंगल सिंह, सुनील साव, गुंजन यादव, राज श्रीवास्तव, वरुण तिवारी, रूपेश सिन्हा, मनीष दुबे, कुंदन सिंह, कुणाल आजमानी, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, स्वप्निल सिंह, राहुल अवस्थी, उमेश रंजन साहू, श्याम बाबू,अंचल तिवारी, आजाद शत्रु, ऋषभ तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version