राजद आठ को काला दिवस मनायेगा
रांची. नोटबंदी व जीएसटी के खिलाफ प्रदेश राजद आठ नवंबर को जिला मुख्यालयों पर काला दिवस मनाते हुए धरना देगी. प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये विपक्षी दलों से बात करेंगे. यह निर्णय रविवार को बैठक में लिया गया. प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने […]
रांची. नोटबंदी व जीएसटी के खिलाफ प्रदेश राजद आठ नवंबर को जिला मुख्यालयों पर काला दिवस मनाते हुए धरना देगी. प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये विपक्षी दलों से बात करेंगे. यह निर्णय रविवार को बैठक में लिया गया. प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आग्रह किया है.
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के आह्वान पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिनाथ सिंह, सुरेश पासवान, मनोज भुइयां, जनार्दन पासवान, रामचंद्र सिंह चेरो आदि थे.