तुपुदाना से युवती के अपहरण के प्रयास को लेकर केस दर्ज

हटिया़ : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बायोडायवर्सिटी के पास से युवक के साथ मारपीट और युवती के अपहरण के प्रयास को लेकर तुपुदाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. केस युवती की शिकायत पर दर्ज हुआ है. उसने बताया है कि बायोडायवर्सिटी पार्क के बाहर शनिवार की शाम अपने मित्र बिरसा चौक निवासी राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:39 AM
हटिया़ : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बायोडायवर्सिटी के पास से युवक के साथ मारपीट और युवती के अपहरण के प्रयास को लेकर तुपुदाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. केस युवती की शिकायत पर दर्ज हुआ है. उसने बताया है कि बायोडायवर्सिटी पार्क के बाहर शनिवार की शाम अपने मित्र बिरसा चौक निवासी राहुल श्यामल के साथ घूमने गयी थी.

जब दोनों पार्क के पास पहुंचे, तब गेट बंद मिला. इसलिये दोनों पार्क के बाहर ही रुक गये और करीब 45 मिनट तक बातचीत करते रहे. इसी दौरान वहां एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार तीन-चार लड़के पहुंचे. उन लाेगों ने हमसे पूछा कि इतनी रात में यहां क्या कर रहे हो. इसके बाद उन लोगों ने राहुल को पीट कर जख्मी कर दिया और मेरे साथ छेड़खानी की.

घटना के बाद स्कूटी सवार दो युवक, युवती को स्कूटी में बैठा कर चांदनी चौक तक ले गये और वहां छोड़ दिया. पुलिस ने राहुल को इलाज के लिए सेंट विसेंट अस्पताल में भर्ती कराया था. युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि चांदनी चौक के पास छोड़ने के बाद युवकों ने उसे 10 रुपये भाड़ा देकर कहा कि अपने घर चली जाअो. मालूम हो कि पार्क के पास आये दिन इस तरह की घटना होती रही है. 15 दिन पहले भी पार्क में युवक-युवती के साथ मारपीट व मोबाइल छीनने की घटना हुई थी. लेकिन किसी ने मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.

Next Article

Exit mobile version