17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड माइनिंग शो : पीयूष गोयल ने कहा – डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के इस्तेमाल में झारखंड सर्वश्रेष्ठ

रांची : केंद्रीय खननमंत्री पीयूष गोयल और सीएम रघुवर दास ने संयुक्त रूप से झारखंड सरकार द्वारा आयोजित ‘झारखंड माइनिंग शो’ का उद्घाटन किया.पीयूष गोयलनेझारखंड सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि कोयले के भंडारण मामले में झारखंडपहले नंबर पर है. झारखंड माइनिंग शो सेसरकार का राजस्वबढ़ेगा और रोजगारभी मिलेगी. उन्होंने कहा कि […]

रांची : केंद्रीय खननमंत्री पीयूष गोयल और सीएम रघुवर दास ने संयुक्त रूप से झारखंड सरकार द्वारा आयोजित ‘झारखंड माइनिंग शो’ का उद्घाटन किया.पीयूष गोयलनेझारखंड सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि कोयले के भंडारण मामले में झारखंडपहले नंबर पर है. झारखंड माइनिंग शो सेसरकार का राजस्वबढ़ेगा और रोजगारभी मिलेगी. उन्होंने कहा कि अधिकांश खनन क्षेत्र आदिवासी इलाकों में होता है.इसलिए हमलोगोंने इस तरह की नीतिबनायी है, ताकि खनन का पहला फायदा आदिवासियों को हो.उन्होंने झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘खनन कोष’ के इस्तेमाल में झारखंड टॉप पर है.

उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या को लेकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया था.हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि अगर किसी राज्य ने इसफंड का सबसे ईमानदार उपयोग किया तो वह झारखंड है. हमनें मुफ्त मेंसरकार को पानी देना शुरू किया. अब रिवर्स ओस्मोसिस के जरिये पानी को पूरी तरह से साफ करने पर विचार किया जा रहा है.

https://twitter.com/dasraghubar/status/924896902268706817?ref_src=twsrc%5Etfw

झारखंड में देश का 40 फीसदी खनिज

खनन मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि झारखंड में देश का 40 फीसदी खनिज पायाजाता है. जब भी मैं झारखंड आता हूं. सरकार का उत्साह देखकर खुश हो जाता हूं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओपनडोर पॉलिसी लगायी है. इस पॉलिसी के तहत कोई भी सीधे सरकार से मिल सकता है.जिस तरह से राज्य के विकास के लिए रघुवर जी काम कर रहे हैं, 2022 तक हमें न्यू झारखंड देखने को जरूर मिलेगा. रघुवर जी ने जिस कुशलता से झारखंड की कमान संभाली है, विकास के लिए प्रयासरत हैं, उनका मैं धन्यवाद करता हूं.रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा रेलवे झारखंड में 3500 करोड़ का निवेश करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें