धर्म बदल की दूसरी शादी, पहली पत्नी पर भी धर्मांतरण का दबाव

सारठ. सारठ थाना क्षेत्र की एक महिला पूनम देवी ने अपने पति फुलेश्वर साह के धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी कर लेने व उस पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की शिकायत थाने में की है. पूनम के दिये आवेदन के अनुसार उसकी शादी 18 जून 2006 हिंदू रीति-रिवाज के साथ सोनारायठाढ़ी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:25 AM

सारठ. सारठ थाना क्षेत्र की एक महिला पूनम देवी ने अपने पति फुलेश्वर साह के धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी कर लेने व उस पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की शिकायत थाने में की है. पूनम के दिये आवेदन के अनुसार उसकी शादी 18 जून 2006 हिंदू रीति-रिवाज के साथ सोनारायठाढ़ी गांव के पवन कुमार साह पिता फुलेश्वर साह के साथ हुई थी. उसे एक लड़का व एक लड़की हुई.

पिछले सात-आठ माह से पति व ससुर लगातार मारपीट, गाली गलौज कर रहे थे. मारपीट कर उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया, तो वह अपने मायके सारठ आ गयी. सामाजिक प्रयास से 19 अक्तूबर को वह अपने पति के साथ आ गयी. पति उसे लेकर नीघा थाना क्षेत्र के जमुड़िया, जिला वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल ले गया.

दो दिनों के बाद उसके पति ने मुस्लिम धर्म के बारे समझाना शुरू कर दिया. जब उसने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे मुस्लिम धर्म स्वीकार कर चुके हैं. अपना नाम बदल कर पवन कुमार साह की जगह सोहेल खान रख लिया है. कहा कि उसे भी धर्म परिवर्तन करना होगा. पूनम के इनकार करने पर पति ने आग बबूला होकर उसे एक कमरे मे बंद कर खाना-पीना बंद कर दिया. इसी बीच दो मुस्लिम महिलाएं वहां आयीं. उसमें से एक ने अपना नाम जूही बेगम बताया. जिसके साथ पति ने अपना धर्म बदल कर 30 जून 2017 को निकाह कर लिया है. पूनम किसी तरह बच्चों को लेकर 29 अक्तूबर को भाग कर अपने मायके सारठ आयी.

Next Article

Exit mobile version