जांच: दो बच्चों की मौत के बाद बिरहोरटंडा पहुंचे अधिकारी, आंगनबाड़ी को पांच महीने से नहीं दिया जा रहा है पोषाहार
सरिया: सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी बिरहोर टंडा में बिरहोर परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद सोमवार को बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, सिविल सर्जन कमलेश्वर प्रसाद, सीओ सुनीता कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव पोद्दार पहुंचे़ इस दौरान अधिकारियों ने आंगनबाङी सेविका, एएनएम के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की. आंगनबाड़ी सेविका मीना […]
सरिया: सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी बिरहोर टंडा में बिरहोर परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद सोमवार को बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, सिविल सर्जन कमलेश्वर प्रसाद, सीओ सुनीता कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव पोद्दार पहुंचे़ इस दौरान अधिकारियों ने आंगनबाङी सेविका, एएनएम के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की.
आंगनबाड़ी सेविका मीना बिरहोर ने अधिकारियों को बतायी कि पिछले पांच महीने से पोषाहार नहीं मिला है. वहीं करम बिरहोर की पत्नी फगनी देवी ने बताया कि कमली देवी ने जिस बच्चे को जन्म दिया था वह मरा हुआ था. जबकि उसकी तीन वर्षीय पुत्री सोनिया बुखार से पीड़ित थी और सोनिया की मौत बुखार के कारण हुई है. जांच के दौरान अधिकारियों ने एएनएम मीनाक्षी राणा से भी पूछताछ की. पूछताछ में एएनएम ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान कमली की स्वास्थ्य जांच की गयी थी.
दो माह पूर्व हीमोग्लोबिन का टेस्ट किया गया था. जहां उसके शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा दस ग्राम निकला. जिसके बाद आयरन व कैलसियम की गोली भी दी गयी. इस दौरान गांव की कुछ महिलाओं का कहना था कि कमली ने दवा नहीं खाया और उसे फेंक दिया. पूछताछ के दौरान यह भी बात सामने आयी की बिरहोर टंडा में अभी चार महिला गर्भवती हैं. जिसकी जांच एएनएम के द्वारा की जा रही है, लेकिन वे भी दवा खाने में लापरवाह हैं. इस दौरान सिविल सर्जन ने इन गर्भवती महिलाओं को समझाया. सिविल सर्जन ने सभी को नियमित दवा खाने की सलाह दी. अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य जांच के लिये चिकित्सा टीम भी पहुंची थी. टीम ने दिन भर यहां के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
महिलाओं को मिलेगी सरकारी सुविधा : एसडीओ
इस दौरान बगोदर-सरिया एसडीओ पवन कुमार मंडल ने कहा कि शीघ्र ही यहां के विधवा व वृद्ध महिलाओं व अन्य निशक्तों की सूची बना कर समाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इन बिरहोरों के बीच एक सप्ताह के भीतर कंबल, मच्छरदानी व बच्चों के बीच स्वेटर का भी वितरण किया जायेगा. वहीं शीघ्र ही वृहद पैमाने पर चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा.
नियमित दवा नहीं खाने से गर्भ में ही बच्चे की हुई मौत : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि बिरहोर टंडा के लोगों का स्वास्थ्य जांच समय-समय पर एएनएम के द्वारा की जा रही है. गर्भवती महिलाओं को जांच के बाद जरूरी दवाएं भी दी गयी, लेकिन जागरूकता में कमी के कारण लोग समय पर दवा का सेवन नहीं कर रहे हैं. बताया कि बच्ची की मौत भी जागरूकता के अभाव में समय पर दवा नहीं खाने के कारण हुई है. वहीं घटना की जानकारी पर सोमवार को बिरहोर टंडा में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, भाजपा नेता परमेश्वर मोदी, जिप सदस्य अनूप पांडेय, उप प्रमुख रामदेव यादव समेत कई जन प्रतिनिधि पहुंचे.