धर्म स्वतंत्र विधेयक सरना आदिवासियों का रक्षा कवच, विरोध गलत : जगलाल
रांची: जगलाल पाहन ने कहा कि सरना समिति के नाम पर धर्म स्वतंत्र विधेयक- 2017 का विरोध करना गलत है़ यह विधेयक सरना आदिवासियों का रक्षा कवच है़ राजनीति करने वाले समाज को गलत दिशा में न ले जाये़ं वह सोमवार को पुराने जेल परिसर के बिरसा मुंडा कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर […]
रांची: जगलाल पाहन ने कहा कि सरना समिति के नाम पर धर्म स्वतंत्र विधेयक- 2017 का विरोध करना गलत है़ यह विधेयक सरना आदिवासियों का रक्षा कवच है़ राजनीति करने वाले समाज को गलत दिशा में न ले जाये़ं वह सोमवार को पुराने जेल परिसर के बिरसा मुंडा कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय सरना समिति के रांची महानगर शाखा का गठन किया गया़ बैठक की अध्यक्षता फूलचंद तिर्की ने की़ जगलाल पाहन ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी़.
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि सरना समाज का अस्तित्व बचाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है़ महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि सरना समिति के नाम पर चल रहे कई संगठन सामाजिक काम कम आैर राजनीति ज्यादा कर रहे हैं. मेघा उरांव ने कहा कि ऐसे सरना संगठनों के लोग या तो सामाजिक संगठन ही चलायें या फिर राजनैतिक.
बैठक में संदीप उरांव, आकाश उरांव, लोरया उरांव, विनोद भगत, नरेश पाहन, ललित कच्छप, भीखा उरांव, डब्लू मुंडा, संजय तिर्की, राम सहाय मुंडा, अमर मुंडा व अन्य लोग मौजूद थे़ रांची महानगर शाखा में नमित हेमरोम को अध्यक्ष, दीपू मुंंडा, अजय मुंडा व रवि कच्छप को उपाध्यक्ष चुना गया़ प्रकाश मुंडा कार्यकारी अध्यक्ष, आनंद मुंडा महासचिव, सन्नी तिर्की, राहुल पाहन व अनिल मुंडा सचिव, नीरज उरांव, अनिल मुंडा व राजदीप धान उपसचिव, निखिल मुंडा कोषाध्यक्ष, क्रांति मुंडा व अमित हेमरोम उपकोषाध्यक्ष चुने गये हैं. कार्यकारिणी सदस्यों में नीरज मुंडा, राजेंद्र मुंडा, नितेश हेमरोम, बादल उरांव, राज मुंडा, मुन्ना गाड़ी, मुनेश्वर मुंडा, सुमित कुजूर, राहुल मुंडा, संजय उरांव, मनीष लकड़ा, सूरज मुंडा, सोनू मुंडा व अन्य लोग शामिल हैं.