RANCHI : जेवीएम की ‘भाजपा भगाओ झारखंड बचाओ’ महारैली आज
रांची: सरकार की कथित आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को ‘भाजपा भगाओ झारखंड बचाओ’ महारैली का आयोजन किया है. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड की सभी विरोधी पार्टियों के साथ-साथ आदिवासी मूलवासी संगठनों ने मिलकर महारैली का आयोजन किया है. इसमें एकजुट […]
रांची: सरकार की कथित आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को ‘भाजपा भगाओ झारखंड बचाओ’ महारैली का आयोजन किया है. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड की सभी विरोधी पार्टियों के साथ-साथ आदिवासी मूलवासी संगठनों ने मिलकर महारैली का आयोजन किया है. इसमें एकजुट विपक्ष सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हुंकार भरेगा.
इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ, दुनिया में भारत का कद बढ़ा
झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में चलने वाली झारखंड की भाजपा सरकार की कई जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून, सरना कोड लागू करने, संविधान को बदलने के फैसले का विरोध किया जायेगा.
श्री तिर्की ने कहा कि महारैली में विपक्षी दलों के कई नेता शामिल होंगे. इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, राष्ट्रीय जनता दल के नेता गौतम सागर राणा, अन्नपूर्णा देवी समेत बड़े नेता महारैली में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में इस महारैली का आयोजन किया गया है.
आजाद हिंदुस्तान का सबसे सशक्त पीएम कौन?
बंधु तिर्की ने कहा कि रघुवर सरकार से झारखंड आदिवासी समाज आहत है. इसलिए सभी विरोधी दलों ने तमाम विपक्षी पार्टियों सहित आदिवासी मूलवासी संगठनों के साथ मिलकर सरकार पर दबाव बनाने का फैसला किया है.