भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प, बोले वक्ता लोगों से जमीन छीन रही सरकार
पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि पीएलएफआइ का उग्रवादी अजय पूर्ति, प्रभु बोदरा और नोएल सांडी पूर्ति अपने दस्ते के साथ खूंटी के जोनोडीह, सुखनडीह, और दुलमी इलाके में सक्रिय है. उग्रवादी प्रभु बोदरा केवड़ा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर सकता है. डीआइजी ने पुलिस पिकेट और कैंपों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था का भी निर्देश दिया है. डीएसपी रैंक के अफसर को पिकेट और कैंप की सुरक्षा का जायजा सप्ताह में एक दिन निश्चित तौर पर लेने को कहा है.