नशापान के खिलाफ महिलाअों का अभियान, शराब की भट्ठियां तोड़ी

नामकुम: शराब व नशापान के खिलाफ एकजुट महिलाओं ने मंगलवार को टाटीसिलवे के टुंगरीटोली में चल रही तीन शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया. महिलाओं की इस मुहिम में स्थानीय पुलिस ने भी अहम भूमिका निभायी. इस अभियान में सीताराम महतो व मंटू मुंडा की भट्ठी से लगभग 10 हजार किलो जावा महुआ व लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 8:00 AM
नामकुम: शराब व नशापान के खिलाफ एकजुट महिलाओं ने मंगलवार को टाटीसिलवे के टुंगरीटोली में चल रही तीन शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया. महिलाओं की इस मुहिम में स्थानीय पुलिस ने भी अहम भूमिका निभायी. इस अभियान में सीताराम महतो व मंटू मुंडा की भट्ठी से लगभग 10 हजार किलो जावा महुआ व लगभग 500 लीटर तैयार शराब को नष्ट कर दिया गया.

महिलाओं ने लाठी-डंडे से भट्ठियों को तोड़ डाला. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही शराब के कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे. अभियान में वीणा देवी, अनिता देवी, किरण देवी, सरिता देवी, कौशल्या देवी, मंजु देवी, शहरमुनी देवी, सीता देवी, पुष्पा देवी, रानी देवी, सुनीता देवी की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version