तेनुघाट में उत्पादन शुन्य राज्य में बिजली संकट

रांचीः तेनुघाट की यूनिट नंबर एक व दो से शाम 7.15 बजे उत्पादन शून्य हो जाने के कारण राज्य में बिजली संकट की स्थिति पैदा हो गयी है. दोनों यूनिट के बंद हो जाने से अचानक 400 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. इस कमी को पूरा करने के लिए राजधानी सहित अन्य जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2014 3:27 AM

रांचीः तेनुघाट की यूनिट नंबर एक व दो से शाम 7.15 बजे उत्पादन शून्य हो जाने के कारण राज्य में बिजली संकट की स्थिति पैदा हो गयी है. दोनों यूनिट के बंद हो जाने से अचानक 400 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. इस कमी को पूरा करने के लिए राजधानी सहित अन्य जगहों पर बिजली की बाधित आपूर्ति हो रही है. रांची के बड़े इलाकों में लोगों को घंटो बिजली नहीं मिली. ग्रामीण इलाकों का हाल इससे भी खराब था.

विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेनुघाट स्थित ट्रांसफॉरमर में आग लग जाने के कारण उत्पादन शून्य हो गया है, देर रात इस यूनिट को लाइटअप किये जाने की संभावना है. शुक्रवार को हटिया ग्रिड को 80 मेगावाट व नामकुम ग्रिड को 70 मेगावाट बिजली मिल रही थी. दोनों ग्रिड को आवश्यकता से कम बिजली मिलने के कारण सभी सब स्टेशनों को लोड शेडिंग करने का निर्देश दिया गया था. पतरातू से 110 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था. वहीं सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से 405 मेगावाट से अधिक बिजली लेकर राज्य में आपूर्ति की जा रही थी.

कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के कोकर औद्योगिक सहित अन्य फिडरों से भी उपभोक्ताओं ने बाधित बिजली मिलनी की शिकायत की. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, यूनिवर्सिटी कॉलोनी, रिम्स कॉलोनी, सहित अन्य जगहों से भी उपभोक्ताओं ने बाधित बिजली मिलने की शिकायत की. डोरंडा, रातू रोड, रातू, पिस्कामोड़, इटकी रोड, हेहल बजरा सहित राजधानी व आसपास के लगभग सभी इलाके में उपभोक्ताओं ने शाम से देर रात तक अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version