ईचागढ़ में सर्वाधिक महिलाओं ने किया वोट
रांचीः रांची लोकसभा क्षेत्र में 63.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. पीठासीन पदाधिकारियों की रिपोर्ट में वर्णित आंकड़ों के आधार पर वोटों के प्रतिशत में कुछ तब्दीली हुई है. 17 अप्रैल को चुनाव के दिन 61.73 प्रतिशत मतदान का अनुमान किया गया था. रांची लोकसभा के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने सबसे ज्यादा 77.03 प्रतिशत […]
रांचीः रांची लोकसभा क्षेत्र में 63.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. पीठासीन पदाधिकारियों की रिपोर्ट में वर्णित आंकड़ों के आधार पर वोटों के प्रतिशत में कुछ तब्दीली हुई है. 17 अप्रैल को चुनाव के दिन 61.73 प्रतिशत मतदान का अनुमान किया गया था. रांची लोकसभा के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने सबसे ज्यादा 77.03 प्रतिशत मतदान किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 77.07 प्रतिशत मतदान हुआ .
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल 72.84 प्रतिशत मतदान हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र की 72.84 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र की 64.88 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. मतदान में महिलाओं की भागीदारी के मामले में सबसे खराब स्थिति रांची विधानसभा की रही. इस विधानसभा में कुल 53.38 प्रतिशत मतदान हुआ. रांची विधानसभा की 50.21 प्रतिशत महिलाओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया. हटिया विधानसभा में 56.55 प्रतिशत और कांके विधानसभा में 61.63 प्रतिशत मतदान हुआ.