शिबू की छवि व कांग्रेस के काम को भुनाने की कोशिश

-देवघर से लौटकर मनोज सिंह- रांचीः गोड्डा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी फुरकान अंसारी शिबू की छवि और कांग्रेस के काम को भुनाने में लगे हैं. गोड्डा के कई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता से बड़ी तसवीर शिबू सोरेन की लगायी जा रही है. शिबू सोरेन का संताल-परगना में काफी प्रभाव है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2014 3:36 AM

-देवघर से लौटकर मनोज सिंह-

रांचीः गोड्डा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी फुरकान अंसारी शिबू की छवि और कांग्रेस के काम को भुनाने में लगे हैं. गोड्डा के कई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता से बड़ी तसवीर शिबू सोरेन की लगायी जा रही है. शिबू सोरेन का संताल-परगना में काफी प्रभाव है. इस बार इस सीट पर समझौता के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव 24 अप्रैल को होना है. कुछ दिन पहले भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की सभा थी.

शुक्रवार को राज्य की मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर विधानसभा क्षेत्र में सभा की. देवघर के देवीपुर और मारगोमुंडा में आयोजित सभा में उन्होंने नरेंद्र मोदी को झूठा बताया. कहा कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है. गुजरात की झूठी कहानी बताकर वह सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. वह लोगों को बहकाना चाहते हैं. आलमगीर आलम ने कहा कि विकास का जो भी काम हुआ है, कांग्रेस ने किया है. झारखंड में भाजपा सत्ता में थी. एक भी योजना ऐसी नहीं है, जिसे याद किया जा सके. कांग्रेस गांधी जी के सपने को सकार करना चाहती है. यहां लड़ाई विचारधारा की है. सभा में राजद नेता देवघर विधायक सुरेश पासवान ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version