बोकारो एसपी को फोर्स वापसी के काम से हटाया
रांचीः पुलिस मुख्यालय ने बोकारो के एसपी जितेंद्र सिंह को चुनाव में तैनात जवानों की वापसी के काम से हटा दिया है. इस काम की जिम्मेदारी बोकारो रेंज के डीआइजी देवबिहारी शर्मा को दी गयी है. गोमिया इलाके में 17 अप्रैल को हुए विस्फोट के बाद मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. मुख्यालय का निर्देश […]
रांचीः पुलिस मुख्यालय ने बोकारो के एसपी जितेंद्र सिंह को चुनाव में तैनात जवानों की वापसी के काम से हटा दिया है. इस काम की जिम्मेदारी बोकारो रेंज के डीआइजी देवबिहारी शर्मा को दी गयी है. गोमिया इलाके में 17 अप्रैल को हुए विस्फोट के बाद मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. मुख्यालय का निर्देश मिलने के बाद डीआइजी ने गुरुवार की रात को ही काम संभाल लिया है. उनके साथ सीआरपीएफ के अधिकारी भी हैं.
डीआइजी श्री शर्मा ने बताया कि फोर्स को सुरक्षित वापस कराने का काम पूरा हो गया है. पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के गंभीर मामले में हम खतरा नहीं ले सकते. अगर किसी जिले का एसपी सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं, तो डीआइजी को काम की जिम्मेदारी दी जाती है. इस चुनाव में एसपी को दरकिनार कर डीआइजी से काम कराने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले प्रथम चरण में लोहरदगा के एसपी की जगह रांची प्रमंडल के डीआइजी प्रवीण सिंह को चुनाव संपन्न कराने के लिए लोहरदगा भेजा गया था.