सारंडा के जंगलों में पकड़ा गया 50 लाख रुपये का इनामी नक्सली संदीप दा!
किरीबुरू : 50 लाख रुपये का इनामी नक्सली संदीप दा को बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जेटेया थाना क्षेत्र के लतारकुंदरीझोर से पकड़े जाने की सूचना है. सुरक्षा बलों को यह कामयाबी उस समय मिली जब वह गांव में खेले जा रहे फुटबॉल मैच को देख रहा था. जिस समय उसे पकड़ा गया वह […]
किरीबुरू : 50 लाख रुपये का इनामी नक्सली संदीप दा को बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जेटेया थाना क्षेत्र के लतारकुंदरीझोर से पकड़े जाने की सूचना है. सुरक्षा बलों को यह कामयाबी उस समय मिली जब वह गांव में खेले जा रहे फुटबॉल मैच को देख रहा था. जिस समय उसे पकड़ा गया वह मैदान के बगल में हड़िया की दुकान पर बैठा हुआ था.
हालांकि जिला पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो सारंडा में झारखंड रिजनल कमेटी (जेआरसी) की बैठक की नक्सलियों द्वारा तैयारी किये जाने की सूचना पर पुलिस जंगल में नियमित रूप से कांबिंग ऑपरेशन जरी रखी हुई थी. इसी क्रम में संदीप के पकड़े जाने की खबर है.
सितंबर में बच निकला था : गौरतलब है कि सितंबर में बुरूराइ में हुए मुठभेड़ में संदीप दा भाग निकलने में सफल रहा था. उसके बाद संदीप दा के दस्ते ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में जेटेया के हमसदा गांव में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. जेटेया पुलिस ने संदीप दा दस्ते को हथियार पहुंचाने जा रहे वीमा पूर्ति को पिछले महीने गिरफ्तार किया था.