कार्रवाई करें, नहीं तो आंदोलन होगा, बीएयू कुलपति को कांग्रेस रेव्यूलेशन ने ज्ञापन साैंपा
कांके. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस रेव्यूलेशन टीम आइएनसीआर के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार महतो व प्रदेश संगठन मंत्री महेश कुमार मनीष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीएयू कुलपति डॉ पी कौशल को चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा है कि गत दिनों विवि के निदेशक अनुसंधान डॉ डीके सिंह द्वारा कृषि वैज्ञानिक डॉ […]
कांके. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस रेव्यूलेशन टीम आइएनसीआर के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार महतो व प्रदेश संगठन मंत्री महेश कुमार मनीष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीएयू कुलपति डॉ पी कौशल को चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
जिसमें कहा है कि गत दिनों विवि के निदेशक अनुसंधान डॉ डीके सिंह द्वारा कृषि वैज्ञानिक डॉ सोहन राम को जातिसूचक शब्द कहे जाने की जांच कराने, विवि में कई वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों का स्थायी करण करने, उच्च पदों पर स्थायी नियुक्ति करने, उपनिदेशक कार्य एवं सयंत्र विभाग में निविदा व निर्माण कार्यों में अनियमितता में उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
मामलों में एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी है. ज्ञापन देनेवालों में प्रदेश सचिव अरुण दास, रांची जिलाध्यक्ष महताब आलम, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीला देवी, डेजी, अमरेज मंसुरी, अमित लहरी शामिल थे.