नामांकन को लेकर झामुमो ने धरना दिया
मेसरा. झामुमो कांके ने बुधवार को नामांकन को लेकर बीआइटी मेसरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना दिया. इसके बाद पांच सूत्री मांग पत्र पॉलिटेक्निक के डायरेक्टर संदीप सिंह सोलंकी के प्रतिनिधि (एडमिशन कोऑर्डिनेटर) राकेश कुमार को सौंपा गया. जिसमें आरक्षित सीटों पर पूर्व की तरह स्थानीय लोगों का नामांकन लेने, राज्य सरकार […]
मेसरा. झामुमो कांके ने बुधवार को नामांकन को लेकर बीआइटी मेसरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना दिया. इसके बाद पांच सूत्री मांग पत्र पॉलिटेक्निक के डायरेक्टर संदीप सिंह सोलंकी के प्रतिनिधि (एडमिशन कोऑर्डिनेटर) राकेश कुमार को सौंपा गया.
जिसमें आरक्षित सीटों पर पूर्व की तरह स्थानीय लोगों का नामांकन लेने, राज्य सरकार द्वारा आरक्षित कोटे के छात्रों के सेमेस्टर फीस में कटौती नहीं करने, विस्थापित परिवारों के लिए पॉलिटेक्निक कैंपस के अंदर रोजगार की व्यवस्था करने, तृतीय व चतुर्थ वर्ग में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने, पॉलिटेक्निक में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने आदि मांग शामिल है. मौके पर जावेद अख्तर अंसारी, अभिषेक हेरेंज, बबलू राम, तालकेश्वर महतो, आशिक अहमद, महमूद आलम आदि मौजूद थे.
पॉलिटेक्निक प्रबंधन की गलती नहीं : राकेश : बीआइटी पॉलिटेक्निक निदेशक संदीप सिंह सोलंकी के प्रतिनिधि (नामांकन समन्वयक) राकेश कुमार ने धरना स्थल पर बताया कि स्थानीय लोगों के नामांकन में प्रबंधन का गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग में प्रबंधन ने तीन जुलाई को लिस्ट भेजा है. दो बार इंक्वायरी भी की. परंतु मंगलवार को नामांकन संबंधी लिस्ट मिला. उन्होंने यह भी बताया पूरे नामांकन संख्या में 4% स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित है. जिसमें चार सीट ओबीसी, दो आदिवासी व दो दलितों के लिए आरक्षित है. इसके अलावा 10 सीट सरकार द्वारा मनोनीत लोगों के लिए आरक्षित है.