प्रशासन के अधिकारियों ने की समीक्षा: प्रकाश पर्व के लिए तैनात किये गये 10 दंडाधिकारी
रांची: गुरुनानक देव के 548वें प्रकाश पर्व उत्सव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दो नवंबर को गुरुद्वारा गुरुनानक सत्संग सभा रातू रोड, कृष्णा नगर कॉलोनी पिस्का मोड़ से शोभायात्रा निकलेगी. इस दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए शहर के प्रमुख 10 स्थानों में पुलिस […]
रांची: गुरुनानक देव के 548वें प्रकाश पर्व उत्सव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दो नवंबर को गुरुद्वारा गुरुनानक सत्संग सभा रातू रोड, कृष्णा नगर कॉलोनी पिस्का मोड़ से शोभायात्रा निकलेगी. इस दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए शहर के प्रमुख 10 स्थानों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही 10 दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. सिविल सर्जन को भी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए एक एंबुलेंस में चिकित्सक दल के अलावा पारा मेडिकल स्टाफ भी रहेगा. जिन मार्गों से शोभायात्रा गुजरेगी, उन मार्गों की साफ-सफाई का निर्देश नगर आयुक्त को दे दिया गया है. इसके अलावा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये गये हैं कि शोभायात्रा वाले मार्गों पर निर्बाध विद्युतापूर्ति की जाये.
यहां हुई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
पिस्का मोड़ के निकट गुरुद्वारा में दीवान साहब के पास, मेट्रो गली के पास, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड गुरुद्वारा के पास, एकरा मस्जिद चौक, जीइएल चर्च कंप्लेक्स, सुजाता चौक व गुरुनानक हाई स्कूल परिसर में.