चारा घोटाला में लालू यादव हुए हाजिर, पूर्व डीजीपी ने दी गवाही
रांची : चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित हुए़ लालू की ओर से बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा व तत्कालीन निगरानी एडीजी ने गवाही दी़ श्री ओझा ने पटना के निगरानी 34/90 मामले में गवाही […]
रांची : चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित हुए़ लालू की ओर से बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा व तत्कालीन निगरानी एडीजी ने गवाही दी़ श्री ओझा ने पटना के निगरानी 34/90 मामले में गवाही दी़ कहा कि लालू ने कोई गड़बड़ी नहीं की़ निगरानी जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला था.
जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी: लालू की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि डीपी ओझा ने मामले की निगरानी जांच की थी़ उस समय कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी़ इतना ही नहीं उस समय लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री भी नहीं थे बल्कि उस समय मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे थे़ मामला चारा घोटाला से जुड़ा हुआ भी नहीं था़ सीबीआइ ने गलत ढंग से इस मामले को चारा घोटाला से जोड़ दिया है़.
काफी देर तक गवाही चलती रही़ सीबीआइ के अधिवक्ता ने बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा से काफी देर तक पूछताछ की़ न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित होने के बाद लालू प्रसाद चारा घोटाला के अन्य दाे मामले आरसी-68 ए/ 96 व आरसी-47ए/ 96 में विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद व प्रदीप कुमार की अदालत में भी हाजिर हुए. गुरुवार को सुबह 10. 50 में लालू प्रसाद कोर्ट में हाजिर हुए. सुनवाई के बाद दोपहर 1.50 बजे कोर्ट से बाहर निकले और मीडिया से बिना बात किये ही कार में बैठ कर रवाना हो गये़
अाज भी कोर्ट में हाजिर होंगे लालू
लालू प्रसाद शुक्रवार को भी अदालत में हाजिर होंगे़ उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी एक गवाह को पेश किया जाना है़ उन्होंने बताया कि तीन गवाह का नाम अदालत में दिया गया है़ इसलिए कौन गवाह पेश होगा, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक हमलोगों को नहीं मिल पायी है़ गवाह की उपस्थिति के दौरान लालू यादव को भी मौजूद रहना अनिवार्य है़