23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

” 13 लाख की निकासी कुछ भी नहीं हुआ काम

गुमला: गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र-वन (बागवानी का कार्य) के नाम पर 13 लाख रुपये का घोटाला हुआ है. योजना 20 लाख रुपये की थी, लेकिन संवेदक वीरेंद्र सिंह ने बिना काम कराये सेटिंग-गेटिंग कर 13 लाख रुपये की निकासी कर ली है. नक्षत्र-वन के तहत सिर्फ सर्किट हाउस के बगान में साफ-सफाई हुई […]

गुमला: गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र-वन (बागवानी का कार्य) के नाम पर 13 लाख रुपये का घोटाला हुआ है. योजना 20 लाख रुपये की थी, लेकिन संवेदक वीरेंद्र सिंह ने बिना काम कराये सेटिंग-गेटिंग कर 13 लाख रुपये की निकासी कर ली है. नक्षत्र-वन के तहत सिर्फ सर्किट हाउस के बगान में साफ-सफाई हुई है. किसी प्रकार की बागवानी का काम नहीं किया गया है.

एनडीसी समीर कच्छप ने बताया कि संवेदक को 13 लाख रुपये का भुगतान हो गया है, लेकिन सर्किट हाउस के मेंटनेंस का कार्य नहीं हुआ है. डीसी श्रवण साय को इसकी जानकारी दी गयी है. डीसी ने मौखिक रूप से संवेदक वीरेंद्र सिंह की संस्था को ब्लैक-लिस्टेड करने के लिए कहा है.
नक्षत्र वन में ये काम होना था : इच्छा की अभिव्यक्ति नक्षत्र-वन के तहत सर्किट हाउस व समाहरणालय गुमला में बागवानी का कार्य होना था. इसके लिए गुमला प्रशासन को भवन निर्माण विभाग झारखंड सरकार द्वारा 20 लाख रुपये का आवंटन हुआ था. बागवानी कार्य के लिए सीलबंद निविदा निकाली गयी थी. इसमें चार निविदा दाताओं ने निविदा डाली थी, लेकिन चारों की निविदा कुछ कमियों के कारण रद्द कर दिया गया. बाद में रांची के संवेदक वीरेंद्र सिंह को बागवानी का कार्य दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें