19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 आज से झारखंड होगा आकर्षण का केंद्र

रांची : नयी दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उदघाटन तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. तीन से पांच नवंबर तक आयोजित इस फूड फेयर में झारखंड का पैवेलियन भी लगा है. जिसमें रांची स्थित मेगा फूड पार्क से लेकर फूड प्रोसेसिंग में काम करने वाली 11 कंपनियों ने भी स्टॉल लगाया […]

रांची : नयी दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उदघाटन तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. तीन से पांच नवंबर तक आयोजित इस फूड फेयर में झारखंड का पैवेलियन भी लगा है. जिसमें रांची स्थित मेगा फूड पार्क से लेकर फूड प्रोसेसिंग में काम करने वाली 11 कंपनियों ने भी स्टॉल लगाया है. उदघाटन समारोह दिन के 10 बजे से होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक के रविकुमार समेत उद्योग व कृषि विभाग के कई अधिकारी दिल्ली गये हैं.
झारखंड पर विशेष सत्र आयोजित होगा
तीन नवंबर को विज्ञान भवन दिल्ली में झारखंड इमर्जिंग फूड प्रोसेसिंग हब इन इस्टर्न इंडिया विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस सत्र में झारखंड में कृषि उद्योग की संभावना पर एक प्रजेंटेशन दिया जायेगा. कृषि सचिव पूजा सिंघल झारखंड में कृषि की स्थिति तथा उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल फूड प्रोसेसिंग उद्योग पर अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम में बालाजी फूड की सीइओ रजनी बोरा, ओसम डेयरी के राकेश शर्मा, मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप्ता कुमार साहू भी विचार रखेंगे. जापान के जेट्रो के मुख्य महानिदेशक काजायो नाकाजो भी झारखंड पर अपनी बात रखेंगे.
जापान के साथ निवेश पर होगी बात
उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग में निवेश के लिए जापान के उद्यमियों के साथ बातचीत भी होगी. जापानी दूतावास द्वारा दो नवंबर की शाम झारखंड के अधिकारियों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें