खूंटी में सड़क अधूरी रखने से विधि-व्यवस्था की समस्या

रांची : खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी ने खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ निर्माण में देरी की वजह से संबंधित कार्यपालक अभियंता व ठेकेदार को नोटिस दिया है. नोटिस के माध्यम से कहा है कि सड़क निर्माण पूरी तरह नहीं किया गया है. जहां-तहां ऐसे ही छोड़ दिया गया है. खास कर दियांकेल से सखुआ टोली तक सड़क जर्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:34 AM

रांची : खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी ने खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ निर्माण में देरी की वजह से संबंधित कार्यपालक अभियंता व ठेकेदार को नोटिस दिया है. नोटिस के माध्यम से कहा है कि सड़क निर्माण पूरी तरह नहीं किया गया है. जहां-तहां ऐसे ही छोड़ दिया गया है. खास कर दियांकेल से सखुआ टोली तक सड़क जर्जर है. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. केवल धूल उड़ रहे हैं. इससे दुर्घटनाएं हो रही है. इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है.


एसडीअो ने लिखा है कि ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही आंदोलन की रणनीति भी बना रहे हैं. प्रशासन की अोर से स्थिति की समीक्षा करने के बाद बार-बार कार्यपालक अभियंता को लिखा जा रहा है. उनसे स्थिति सुधारने के लिए कहा जा रहा है, पर अब तक सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है.

एसडीअो ने लिखा है कि राहगीरों, दुकानदारों व छात्र-छात्राअों को आवामन में काफी परेशानी हो रही है. इसे दुरुस्त कराने के लिए लिखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जो आपकी लापरवाही, मनमानी व उदासीनता को परिलक्षित करता है. इस लापरवाही के कारण विधि व्यवस्था बिगड़ते जा रही है. एसडीअो ने इसका भौतिक सत्यापन भी किया है. इसके बाद सीआरपीसी की धारा 133 के तहत पब्लिक न्यूसेंस उत्पन्न करने के कारण कार्रवाई शुरू की गयी है. साथ ही इंजीनियर व ठेकेदार को छह नवंबर को एसडीअो कार्यालय में उपस्थित होकर कारण पृच्छा दाखिल करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version