सकारात्मक व कलात्मक सोच के लिए है उलगुलान : न्यायाधीश

रांची: राष्ट्रीय विधि विवि कांके में वार्षिक फेस्ट उलगुलान का आगाज गुरुवार को किया गया. चार दिनों तक चलनेवाले इस फेस्ट का उदघाटन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि ये फेस्ट अपने-आप में अनूठा है. ये उलगुलान है साकारात्मक सोच का, कलात्मक सोच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:40 AM
रांची: राष्ट्रीय विधि विवि कांके में वार्षिक फेस्ट उलगुलान का आगाज गुरुवार को किया गया. चार दिनों तक चलनेवाले इस फेस्ट का उदघाटन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि ये फेस्ट अपने-आप में अनूठा है. ये उलगुलान है साकारात्मक सोच का, कलात्मक सोच का और कुछ अलग करने के सोच का. उन्होंने इस आयोजन की सराहना भी की.
पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि अपनी परंपरा और लोक कला को बचाना है. ये तभी हो सकता है जब भावी पीढ़ी अभी से अपने सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को बचाने के लिए आगे आयेगी. उन्होंने कहा कि अखरा हमारी झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है और हमें इसे बचाना होगा. स्पोर्ट्स, कल्चरल और लिटरेरी फेस्ट में देश भर से 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है.

फेस्ट उलगुलान में झारखंड की संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिला. शिव शंभु कला केंद्र द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो अन्य राज्यों से आये छात्रों के लिए मुख्य आकर्षण रहा. वहीं, पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम ने झारखंडी लोक कला का प्रदर्शन किया. मौके पर विवि के प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी, ज्यूूडिशियल अकादमी के असिस्टेंट डायरेक्टर नलिन कुमार, बार काउंसिल झारखंड के नीलेश कुमार, सीयूजे के कुलपति नंद कुमार यादव, सीएमपीडीआइ के सीनियर मैनेजर पर्सनल अश्विनी कुमार मिश्रा, मिशन ब्लू के डायरेक्टर पंकज सोनी, यूनिसेफ झारखंड की सीसीओ प्रीति श्रीवास्तव सहित यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं व कर्मचारी मौजूद थे.

  • अतिथियों ने झारखंडी व्यंजनों का लुत्फ उठाया : विधि विवि, एमएन फाउंडेशन और मिशन ब्लू के संयुक्त तत्वावधान में झारखंडी व्यंजन का स्टॉल लगाया गया. यह स्टॉल झारखंडी व्यंजनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से लगाया गया. कार्यक्रम में आनेवाले अतिथियों ने झारखंडी व्यंजनों जैसे डूंबू, पीठा रोटी, छिलका रोटी, बेंग साग चटनी, चाकोड़ साग सूप, दुकड़ी लड्डू आदि का आनंद लिया.
  • हिस्सा लेनेवाले प्रतिभागी: इस फेस्ट में एनएलएसआइयू बेंगलुरु, एनयूजेएस कोलकाता, आरजीएनयूएल पटियाला, आरएमएलएनएलयू लखनऊ, एनएलयू असम, सीएनएलयू पटना, आइआइटी खड़गपुर, एनआइटी राउरकेला, इक्फाई हैदराबाद, सिम्बायोसिस पुणे और कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version