चारा घोटाला : लालू यादव सीबीआई कोर्ट पहुंचे, तीन मामलों में अलग-अलग कोर्ट में होगी गवाही
रांची : अपने समय में बिहार के सबसे बड़े और बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसादविशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच चुके हैं. उन्हें शुक्रवारको तीन अलग-अलग कोर्ट में पेश होना है, जहां अवैध निकासी के मामले में उनकी ओर से कोर्ट […]
रांची : अपने समय में बिहार के सबसे बड़े और बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसादविशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच चुके हैं. उन्हें शुक्रवारको तीन अलग-अलग कोर्ट में पेश होना है, जहां अवैध निकासी के मामले में उनकी ओर से कोर्ट में गवाही होनी है. तीनों मामले क्रमश: डोरंडा कोषागार, चाईबासा कोषागार और देवघर कोषागार से राशि की निकासी सेसंबंधित हैं.
‘लव जेहाद’ में आया नया मोड़ : जुड़वा बच्चों के साथ आेमान से भगाने पर अब नहीं जाना चाहती बिनोद के पास
इससे पहले, गुरुवार को वह सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित हुएथे. लालू की ओर से बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा व तत्कालीन निगरानी एडीजी ने गवाही दी़ श्री ओझा ने पटना के निगरानी 34/90 मामले में गवाही दी़ कहा कि लालू ने कोई गड़बड़ी नहीं की़ निगरानी जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला था.
लालूके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि डीपी ओझा ने मामले की निगरानी जांच की थी़ उस समय कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी़ इतना ही नहीं, उस समय लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री भी नहीं थे, बल्कि उस समय मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे थे़ मामला चारा घोटाला से जुड़ा हुआ भी नहीं था़ सीबीआइ ने गलत ढंग से इस मामले को चारा घोटाला से जोड़ दिया है़.
झारखंड समेत पूरे देश में आतंकी गतिविधियां फैलाने वाले पीएफआई पर लगेगा प्रतिबंध
सीबीआइ के अधिवक्ता ने बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा से काफी देर तक पूछताछ की़ न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित होने के बाद लालू प्रसाद चारा घोटाला के अन्य दाे मामले आरसी-68 ए/ 96 व आरसी-47ए/ 96 में विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद व प्रदीप कुमार की अदालत में भी हाजिर हुए. गुरुवार को सुबह 10:50 बजे लालू प्रसाद कोर्ट में हाजिर हुए. सुनवाई के बाद दोपहर 1:50 बजे कोर्ट से बाहर निकले और मीडिया से बिना बात किये ही कार में बैठ कर रवाना हो गये.