झारखंड : मुख्यमंत्री को करें ट्वीट परेशानी से पायें छुटकारा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्विटर पर जनता की ओर से बतायी जा रही समस्याओं पर सीएमओ की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है. यही वजह है कि ट्विटर पर मुख्यमंत्री की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है. ट्विटर पर मुख्यमंत्री के फॉलोअर की संख्या बढ़ कर एक लाख 25 हजार हो गयी […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्विटर पर जनता की ओर से बतायी जा रही समस्याओं पर सीएमओ की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है. यही वजह है कि ट्विटर पर मुख्यमंत्री की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है. ट्विटर पर मुख्यमंत्री के फॉलोअर की संख्या बढ़ कर एक लाख 25 हजार हो गयी है.
एक दिन पहले ओमान से विनोद कुमार के ट्वीट और मुख्यमंत्री के दिये गये रिप्लाई ट्वीट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर के एसएसपी ने तत्काल दिये गये नंबर से जानकारी ली. इस मामले की जांच शुरू हो गयी है.
विनोद कुमार ने ट्वीट किया था कि उनकी फैमिली किडनैप है और वर्तमान में जमशेदपुर में है. जमशेदपुर एसएसपी ने बताया कि ट्वीट में दिये गये नंबर से बात होने पर यह जानकारी मिली है कि वर्ष 2010 में नयी दिल्ली एयरपोर्ट से विनोद कुमार की पत्नी अपहृत हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.
बच्चे के इलाज के लिए की गयी मदद: आकाश कुमार ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री को ट्वीट कर एक 13 साल के बच्चे को ब्लड कैंसर होने की बात बतायी थी. कहा गया था कि बच्चे के मां-बाप गरीब हैं. इनका रो-रो कर बुरा हाल है.
इसलिए वे मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं. इस पर सीएमओ की ओर से उन्हें ट्वीट कर कहा गया कि बच्चे के माता-पिता रिम्स अधीक्षक से संपर्क करें. बच्चे के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी. साथ ही कहा कि यदि कोई परेशानी हो तो आप दोबारा संपर्क कर सकते हैं.
मां के इलाज को लेकर टिकट कराया कंफर्म: इसी प्रकार अनिल चौरसिया ने 30 अक्तूबर को ट्वीट कर मुख्यमंत्री से अपनी मां की इलाज के लिए टिकट कंफर्म कराने का आग्रह किया था. कहा था कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित है.
उन्हें अपनी मां की इलाज के लिए टाटा से मुंबई जाना है. इसके बाद सीएमओ की ओर से जुगसलाई के थाना को स्टेशन भेजा गया. साथ ही थाना प्रभारी व रेलवे सुपरिटेंडेंट का नंबर देकर संबंधित व्यक्ति को इनसे संपर्क करने को कहा गया. इसके बाद संबंधित व्यक्ति का टिकट कंफर्म हुआ.