रांची : डीआरएम ने ट्रेनों में किया सफर, यात्रियों से ली राय
रांची : डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ट्रेन यात्रा की. उन्होंने ट्रेन संख्या 12812, हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास में और ट्रेन संख्या 22838 धरती आबा एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ सफर किया. उन्होंने ट्रेन में सफाई, यात्री सुविधाओं, खानपान सेवा, […]
रांची : डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ट्रेन यात्रा की. उन्होंने ट्रेन संख्या 12812, हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास में और ट्रेन संख्या 22838 धरती आबा एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ सफर किया. उन्होंने ट्रेन में सफाई, यात्री सुविधाओं, खानपान सेवा, बेडरोल आदि की जांच की.
श्री गुप्ता ने ट्रेनों के यात्रियों से सुझाव भी मांगा. यात्रियों ने ट्रेनों में सफाई पर अधिक ध्यान देने की बात की. इस पर डीआरएम ने कहा कि निविदा निकाली गयी है. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. कुछ यात्रियों ने ट्रेनों में खानपान की सुविधा को और बेहतर बनाने, सुरक्षा व्यवस्था, बिना टिकट के यात्रियों पर कार्रवाई की मांग की.
इस पर डीआरएम ने वहां उपस्थित रेल अधिकारियों को कार्यान्वित करने का निर्देश दिया. श्री गुप्ता ने स्लीपर क्लास के अलावा थर्ड एसी, एसी टू और पेंट्रीकार का भी निरीक्षण किया. उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मानस रंजन आचार्या, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता जैनेेंद्र सिंह, मंडल यांत्रिक अभियंता एसके मंडल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीनिवास सामंत व अन्य अधिकारी भी थे.