10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पॉलिटेक्निक के दो विषयों का पेपर लीक, परीक्षा रद्द

पुष्टि के बाद एसबीटीइ ने जांच के लिए कमेटी बनायी पॉलिटेक्निक के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दो विषयों का पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं. संबंधित विषयों की परीक्षाएं अब अाठ नवंबर के बाद होंगी. स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) के सचिव बिलास साहू ने मामले की […]

पुष्टि के बाद एसबीटीइ ने जांच के लिए कमेटी बनायी
पॉलिटेक्निक के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दो विषयों का पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं. संबंधित विषयों की परीक्षाएं अब अाठ नवंबर के बाद होंगी. स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) के सचिव बिलास साहू ने मामले की पुष्टि के बाद जांच के लिए परीक्षा नियंत्रक तथा उप परीक्षा नियंत्रक सहित तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
रांची : स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) के सचिव बिलास साहू ने बताया कि सुबह नौ बजे उन्हें दो पेपर लीक होने की जानकारी मिली. इसके बाद मेकैनिकल ब्रांच के थर्मल पावर तथा सिविल की एक परीक्षा के प्रश्नपत्र का मिलान मास्टर कॉपी से किया गया. दोनों पेपर सौ फीसदी मिल गये. इसके बाद परीक्षाएं तत्काल रद्द कर दी गयीं. सरकारी व गैर सरकारी कुल 51 पॉलिटेक्निक संस्थानों से संबंधित ये परीक्षाएं विभिन्न कॉलेजों में संचालित हो रही हैं.
श्री साहू ने कहा कि प्रथम दृष्टया किसी परीक्षा केंद्र से ही प्रश्नपत्र लीक किये गये लगते हैं. बहरहाल, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. वहीं जरूरत पड़ी, तो मामले की उच्च स्तरीय जांच भी करायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की देर रात मेकैनिकल ब्रांच के थर्मल पावर तथा सिविल की एक परीक्षा के प्रश्नपत्र वायरल हो गये थे. ह्वाट्सएप ग्रुप में प्रश्न पत्र भेजे जा रहे थे. कई परीक्षार्थियों को भी परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र मिल गये थे.
परीक्षा केंद्र के बाहर किया हंगामा
परीक्षा रद्द होने पर परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्न पत्र वायरल होने की बात पहले ही एसबीटीइ को बतायी गयी थी, इसके बाद भी बोर्ड द्वारा परीक्षा लेने की बात कही गयी. परीक्षार्थी जब केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे, तब परीक्षा रद्द कर दी गयी. इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. परीक्षार्थी 50 से 60 किलोमीटर दूर से आये थे
.
परीक्षार्थियों का कहना था कि केवल दो ब्रांच की परीक्षा ही स्थगित की गयी है, जबकि अन्य ब्रांच के प्रश्न पत्र भी लीक होने की बात सामने आ रही है. प्रश्न पत्र किसी परीक्षा केंद्र से ही आउट हो रहा है, इसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है. प्रदर्शन करनेवालों में एनएसयूआइ के जिला महासचिव प्रताप शेखर, सचिव मो आमीर समेत काफी संख्या में परीक्षार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें