Advertisement
उर्सुलाइन में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा, पुरस्कार जीते
रांची : उर्सुलाइन विद्यालय में ‘आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने लायें’ संस्था द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बेल्जियन सिस्टर जेन क्विलाॅन ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में उत्कृष्ट करने की भावना जागती है़ कई नयी बातें भी सीखने का अवसर मिलता है़ प्राचार्य सिस्टर मेरी कांता डुंगडुंग […]
रांची : उर्सुलाइन विद्यालय में ‘आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने लायें’ संस्था द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बेल्जियन सिस्टर जेन क्विलाॅन ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में उत्कृष्ट करने की भावना जागती है़
कई नयी बातें भी सीखने का अवसर मिलता है़ प्राचार्य सिस्टर मेरी कांता डुंगडुंग ने कहा कि एेसे कार्यक्रमों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है़ इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नाजिश हसन, विभा गुप्ता, शादाब आलम, सोनिका सुमन, सुषमा सिंह, सादिया फरहीन व अन्य मौजूद थे़
(ग्रुप एक)
चित्रांकन : प्रथम नंदिनी गुप्ता, द्वितीय सपना कुजूर, तृतीय एकता बड़ाइक
भाषण : प्रथम मनीषा कुमारी, द्वितीय आरती कुमारी, तृतीय आकांक्षा झा
रंगोली : प्रथम राजनंदिनी वर्मा, द्वितीय वेदिका कुमारी, तृतीय पूर्णिमा कुमारी
फैंसी ड्रेस : प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय आकांक्षा झा, तृतीय मिली कुमारी
(ग्रुप दो)
चित्रांकन : प्रथम रीति कुमारी, द्वितीय सिमरन लता, तृतीय नव्या कुमारी व प्रभा
भाषण : प्रथम खुशनुमा परवीन, द्वितीय मुस्कान कुमारी, तृतीय ऋचा कुमारी
रंगोली : प्रथम कंचन कुमारी, द्वितीय अंजलि शर्मा, तृतीय रौशनी कुमारी
फैंसी ड्रेस : प्रथम एम कच्छप, द्वितीय सिमरन कुमारी, तृतीय मुस्कान कुमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement