एटीएम कार्ड बदलकर उड़ा लिये 1.25 लाख रुपये
रांची : कांके रोड के रॉक गार्डेन के समीप एसबीआइ के एटीएम से कार्ड बदल कर 1,24,969 (1.25 लाख) रुपये की निकासी कर ली गयी. रुपये की निकासी गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के चैनपुर पंचायत के मुखिया राम प्रसाद महतो का कार्ड बदल कर की गयी है. निकासी अलग-अलग तारीखों में की गयी है़ इस […]
रांची : कांके रोड के रॉक गार्डेन के समीप एसबीआइ के एटीएम से कार्ड बदल कर 1,24,969 (1.25 लाख) रुपये की निकासी कर ली गयी. रुपये की निकासी गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के चैनपुर पंचायत के मुखिया राम प्रसाद महतो का कार्ड बदल कर की गयी है. निकासी अलग-अलग तारीखों में की गयी है़ इस संबंध में गोंदा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना गत 31 अक्तूबर की है़
राम प्रसाद महतो ने बताया कि वह डेविस मनो मनोचिकित्सा संस्थान, कांके में अपने पिता का इलाज कराने आये थे. रुपये की आवश्यकता होने पर उन्होंने भाई खेमलाल महतो को एटीएम से रुपये निकालने के लिए भेजा. खेमलाल रॉक गार्डेन के पास पहुंचा और वहां एसबीआइ के एटीएम से 6000 रुपये की निकासी की. रुपये निकालने के बाद जब पर्ची नहीं निकला, तो वह पर्ची निकालने का प्रयास कर रहा था़ उस समय एटीएम बूथ में तीन युवक थे.
उन्होंने खेमलाल से मेरा कार्ड ले लिया और पर्ची निकालने लगा. इसी दौरान उन लोगों ने कार्ड बदल लिया. एक नवंबर को उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया, तो उन्होंने एटीएम कार्ड निकाल कर देखा. उन्होंने पाया कि उनका एटीएम कार्ड बदल गया है़
उनके खाते से 40 हजार रुपये हरमू हाउसिंग कॉलानी के एसबीआइ एटीएम से निकाला गया था़ इसके बाद तीन बार 20-20 हजार रुपये की निकासी की गयी. चुटिया के नायक टोली निवासी रिचर्ड बाड़ा के एकाउंट में भी 20 हजार रुपये ट्रांसफर किया गया. बाद में 4969 रुपये की ऑनलाइन मार्केटिंग भी की गयी़ इस प्रकार कुल 1,24,969 की निकासी की गयी. इधर, मुखिया राम प्रसाद महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद डीजीपी, एसएसपी तथा साइबर थाना के डीएसपी को भी इस संंबंध में आवेदन दिया है़