न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए उपकरण बनायेगा एचइसी

रांची : एचइसी आनेवाले समय में न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए उपकरण बनायेगा. इसके लिए रूस की कंपनी ओकेबीएम तकनीक मुहैया करायेगी. कंपनी का तीन सदस्यीय दल ने 29 अक्तूबर से तीन नवंबर तक एचइसी का दौरा किया. अधिकारियों ने एचइसी प्लांटों का भ्रमण किया व उपलब्ध संसाधन के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 9:10 AM
रांची : एचइसी आनेवाले समय में न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए उपकरण बनायेगा. इसके लिए रूस की कंपनी ओकेबीएम तकनीक मुहैया करायेगी. कंपनी का तीन सदस्यीय दल ने 29 अक्तूबर से तीन नवंबर तक एचइसी का दौरा किया. अधिकारियों ने एचइसी प्लांटों का भ्रमण किया व उपलब्ध संसाधन के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस संबंध में श्री घोष ने बताया कि ओकेबीएम एचइसी को न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए तकनीक देगी. कंपनी के अधिकारियों ने प्लांटों में कुछ नयी तकनीक लगाने की बात कही है. कंपनी को दूसरा दल कुछ माह बाद दोबारा एचइसी के दौरा करेगा. इसके बाद आगे का काम होगा. वहीं, श्री घोष ने बताया कि शनिवार को रूस की एक और कंपनी सिनेटमास एचइसी के दौरे पर आ रही है.
एचइसी ने पूर्व में सिनेटमास के साथ थर्मल पावर, पानी जहाज के लिए उपकरण बनायेगा. एचइसी के दौरे पर ओकेबीएम की ओर से डिप्टी चीफ इंजीनियर ओलेगविच बिस, डिप्टी डायरेक्टर फोर इंजीनियर पोपोव एलेक्जेंडर वेलेरविच, चीफ तकनीकी अधिकारी युतनोव यूरी विनियामिनोविच व अनुवादक तेरेखिन आंद्रेइ व्याशेसलावोविच आये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version