रिम्स : स्त्री रोग व मेडिसिन के आइसीयू होंगे अपग्रेड

रांची : रिम्स के स्त्री रोग विभाग और मेडिसिन विभाग के आइसीयू को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और रिम्स प्रबंधन के अधिकारियों के बीच दो नवंबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 9:10 AM
रांची : रिम्स के स्त्री रोग विभाग और मेडिसिन विभाग के आइसीयू को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और रिम्स प्रबंधन के अधिकारियों के बीच दो नवंबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
अपर मुख्य सचिव के सामने रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने स्त्री रोग विभाग और मेडिसिन विभाग के आइसीयू में सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव रखा.
इसके तहत दोनों विभागों के आइसीयू में वेंटिलेटर, मॉनिटर, अत्याधुनिक बेड आदि लगाने की मांग रखी गयी. इस पर अपर मुख्य सचिव ने निदेशक से इसका प्रस्ताव तैयार करने काे कहा. प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आइसीयू को अपग्रेड करने में आनेवाले अनुमानित खर्च का प्राक्लन तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसे विभाग को भेज दिया जायेगा.
अस्पताल, हॉस्टल और क्वार्टर का होगा कायाकल्प : रिम्स परिसर, मेडिकल के विद्यार्थियों के हॉस्टल और डॉक्टरों व कर्मचारियों के क्वर्रटरों की स्थिति भी काफी खराब है. रिम्स प्रबंधन ने इन्हें भी दुरुस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस योजना पर होनेवाले खर्च की अनुमानित राशि का प्राक्लन भी विभाग को भेजा जायेगा.
भेजा जायेगा प्रस्ताव
मेडिसिन विभाग और स्त्री रोग विभाग के आइसीयू को अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे अगले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग काे भेज दिया जायेगा. क्वार्टर, हॉस्टल और अस्पताल परिसर को दुरुस्त करने व रंग राेगन करने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स

Next Article

Exit mobile version