profilePicture

दस में से आठ चापानल खराब

रांचीः पुरानी रांची स्थित कुम्हार टोली के निवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. यह इलाका वार्ड नंबर 24 में पड़ता है. यह रांची का पुराना और घना क्षेत्र है. यहां ज्यादातर निम्न मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2014 3:51 AM

रांचीः पुरानी रांची स्थित कुम्हार टोली के निवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. यह इलाका वार्ड नंबर 24 में पड़ता है. यह रांची का पुराना और घना क्षेत्र है. यहां ज्यादातर निम्न मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं.

कुम्हारटोली और इसके आसपास 300 से ज्यादा घर हैं. आबादी लगभग डेढ़ हजार है. कुम्हारटोली से पुरानी रांची अखाड़ा चौक तक दस चापानल है. इनमें से दो ही चालू हालत में हैं. इलाके में पाइप लाइन बिछायी गयी है, लेकिन मुश्किल से एक घंटे तक ही पानी की आपूर्ति होती है. इससे पानी के लिए यहां मारामारी की स्थिति रहती है.

कई लोग पानी मोटर से खींच लेते हैं. इससे प्रेशर काफी कम हो जाता है. सार्वजनिक नल पर पानी के लिए लाइन में लगे ज्यादातर लोगों को निराश लौटना पड़ता है. गरमी के दिनों में यहां के लोगों को पानी का जुगाड़ करने में ही सुबह का समय व्यतीत हो जाता है. परेशानी इसलिए भी बढ़ गयी है कि ज्यादातर पुराने कुएं भरवा दिये गये हैं या उनका पानी सूख गया है.

Next Article

Exit mobile version