अ‌वैध बालू माफिया की कमर तोड़ दें : सीएम

रांची: संताल परगना में अवैध बालू उठाव की शिकायत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने उद्योग एवं खान सचिव सुनील बर्णवाल को निर्देश दिया है कि वे रविवार को दुमका जा कर खनन पदाधिकारियों के साथ बैठक करें. सूचना अा रही है कि पूरे संताल परगना में बालू का अवैध उठाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:39 AM
रांची: संताल परगना में अवैध बालू उठाव की शिकायत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने उद्योग एवं खान सचिव सुनील बर्णवाल को निर्देश दिया है कि वे रविवार को दुमका जा कर खनन पदाधिकारियों के साथ बैठक करें. सूचना अा रही है कि पूरे संताल परगना में बालू का अवैध उठाव हो रहा है और उसे बिहार भेजा जा रहा है. पाकुड़ व साहेबगंज से इस प्रकार की ज्यादा शिकायत मिल रही है. मुख्यमंत्री ने श्री बर्णवाल को संताल परगना के सभी डीसी व एसपी से बात कर ठोस कदम उठाने को कहा है. सीएम ने बालू माफिया का कमर तोड़ने का निर्देश दिया है.
हर जिले में छापेमारी करने का निर्देश
सीएम का मानना है कि माइनिंग अफसर की भूमिका इसमें ठीक नहीं है. यही वजह है कि बालू का अवैध उठाव हो रहा है. कहा कि जहां भी प्रमाणित हो जाये कि बालू का अवैध उठाव हो रहा है, वहां के माइनिंग अफसर को बर्खास्त करें. उपायुक्तों को क्षेत्र में ओवर ऑल माॅनिटरिंग का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि अगर माइनिंग अफसर गड़बड़ी करता है तो उसकी रिपोर्ट दें, दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी. हर जिले में छापेमारी की जाये.

माइनिंग अफसर को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराया जाये. श्री दास ने कहा कि कई जगह पर सूचना मिली है कि बड़ी- बड़ी मशीन लगाकर बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इन मशीनों को सील करें. जहां भी अवैध तरीके से बालू निकाल कर स्टोर किया गया है, उसे जब्त किया जाये. संताल परगना में एस ड्राइव चलाया जाये. उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से सूचना देने का आह्वान करें. साथ ही 181 पर सूचना देने का आग्रह करें, ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version