नारेबाजी. महिलाओं की ललकार, शराब बंद करे रघुवर सरकार, शराबबंदी को लेकर आजसू महिला मोर्चा ने हल्ला बोला

रांची: अाजसू महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़क पर उतर कर शराबबंदी को लेकर हल्ला बोला. राज्य भर में जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर महिलाओं की ललकार, शराब बंद करे सरकार, नहीं चलेगा पाखंड, शराबमुक्त हो झारखंड जैसे नारे लगाये. राजधानी रांची में किशोरगंज स्थित शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया तथा दुकान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:45 AM
रांची: अाजसू महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़क पर उतर कर शराबबंदी को लेकर हल्ला बोला. राज्य भर में जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर महिलाओं की ललकार, शराब बंद करे सरकार, नहीं चलेगा पाखंड, शराबमुक्त हो झारखंड जैसे नारे लगाये.
राजधानी रांची में किशोरगंज स्थित शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया तथा दुकान को बंद करवाया. प्रदर्शन रातू रोड चौक से शुरू हुआ, जो किशोरगंज शराब दुकान तक चला. शराब के खिलाफ महिला आजसू ने आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया है. महिला मोर्चा की ओर से पूर्ण शराबबंदी को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम शहर से गांव तक19 नवंबर तक चलेगा.
फिर से परवान चढ़ने लगा है शराब का कारोबार : आजसू महिला कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष वॉयलट कच्छप ने कहा कि आजसू पार्टी लंबे दिनों से राज्य में शराबबंदी की तरफदारी करती रही है. झारखंड की राज्यपाल से मिल कर उनलोगों ने इस मुद्दे पर पहल करने का अनुरोध किया है. दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन इस बारे में सरकार स्तर पर स्पष्ट फैसला नहीं लिया जा रहा है. शराब से झारखंड में लगातार बर्बादी हो रही है.

जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी थी. कुछ दिनों तक बेचने वाले छुपे रहे और अब फिर से धंधा परवान चढ़ने लगा है. रांची महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि शराब की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है. युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है. अर्चना महतो ने कहा कि सरकार महिलाओं को कमजोर समझने की भूल नहीं करे. इस मुद्दे पर परिणाम मिलने तक हम संघर्ष के लिए तैयार हैं.

कार्यक्रम में सुधा मुंडू, चंद्रमनी देवी, प्रभा महतो, शोभा देवी, मोना महतो, नीलू देवी, अंजली देवी, ओलिव पूर्ति, माया सिंह, नीतू देवी, होलिका देवी, संध्या देवी, मेनका देवी, बॉबी महतो, सुनीता देवी, किरण देवी, सावित्री कर्मकार, लक्ष्मी कर्मकार, रीता देवी, सुनैना देवी, गुडिया देवी, सुचिता महतो, रीना देवी, अनिता देवी, मोनिका देवी, निर्मला देवी, पुतुल देवी, जानकी देवी, रेखा देवी, सोनी देवी, अनिता तिग्गा, रेहमत खातून, आशमा परवीन, बॉबी कुमारी समेत कई महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version