राजद की प्रदेश अध्यक्ष चुनी गयीं अन्नपूर्णा देवी, कहा संगठन को धारदार बनायेंगे

रांची: पूर्व मंत्री और राजद की उपाध्यक्ष रहीं अन्नपूर्णा देवी को प्रदेश की कमान सौंपी गयी है़ अन्नपूर्णा देवी को निर्विरोध राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अर्जुन यादव ने रविवार को उनके अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की़ चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन अन्नपूर्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 7:17 AM
रांची: पूर्व मंत्री और राजद की उपाध्यक्ष रहीं अन्नपूर्णा देवी को प्रदेश की कमान सौंपी गयी है़ अन्नपूर्णा देवी को निर्विरोध राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अर्जुन यादव ने रविवार को उनके अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की़ चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन अन्नपूर्णा देवी का था़.

अध्यक्ष चुने जाने के बाद अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया़ उन्होंने पार्टी कार्यालय में कहा कि आनेवाले दिनों में संगठन को ग्रास रूट पर मजबूत किया जायेगा़ संगठन को धारदार बना कर हम जनता के बीच जायेंगे.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राजद समर्थकों और राजद की नीतियों के साथ चलने वालों को गोलबंद किया जायेगा़ सरकार के खिलाफ मजबूत घेराबंदी हो, इसके लिए महागठबंधन को मजबूत किया जायेगा. समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जायेगा़ उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा कि उन्हें जिस आशा और विश्वास के साथ पार्टी ने यह जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी़ पार्टी के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है़ं उनके सम्मान और हक की बात होगी़ पार्टी का हर कार्यकर्ता अध्यक्ष है और पूरी जिम्मेदारी के साथ संगठन का काम करने के लिए स्वतंत्र है़ संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम लोगों के बीच ले कर जाये़ं
आठ को काला दिवस मनायेगा राजद
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आठ नवंबर को नोटबंदी और जीएसटी के विरोध में पूरे देश में इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है़ झारखंड के कार्यकर्ता भी पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर पर नोटबंदी और जीएसटी के विरोध में सड़क पर उतरे़ं उन्होंने कहा कि भाजपा इसी दिन नोटबंदी और जीएसटी को लेकर जश्न मनानेवाली है़ हम जनता को सच बतायेंगे़ पूरे देश को भाजपा ने तबाह करने का काम किया है़ भाजपा बताये वो किस चीज का जश्न मना रही है़ कतार में पैसे के लिए खड़े लोगों की मौत का जश्न है या नोटबंदी के नाम पर पूंजीपतियों को पिछले दरवाजे से की गयी सरकारी सहायता का जश्न है. या फिर आनन-फानन में जीएसटी थोप कर छोटे और मंझोले व्यापारियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का जश्न है़

Next Article

Exit mobile version