विकास कार्यों की दिखेगी झलक : सीएस
रांची:मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में किये गये विकास कार्यों की झलक देखने को मिलेगी. समारोह में राष्ट्रपति के शामिल होने की वजह से इसका महत्व बढ़ गया है. राज्य के लोग उनके आगमन को लेकर उत्साहित हैं. रविवार को मोरहाबादी में स्थापना दिवस […]
उत्सव में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. मुख्य सचिव ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे. सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जायेगा. कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन होगा. राज्य में किये गये विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं से भी आम लोगों को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से आनेवाले लाभुकों के लिए अलग से व्यवस्था करने का निर्देश दिया. समारोह में राज्य सरकार सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है.
पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी तत्परता से करें. श्रीमती वर्मा ने मंच और समारोह स्थल की साज-सज्जा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने स्थापना दिवस समारोह को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा. समीक्षा के दौरान गृह सचिव एसकेजी रहाटे, कृषि सचिव पूजा सिंघल, खाद्य आपूर्ति व पंचायती राज सचिव विनय कुमार चौबे, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण सचिव अमिताभ कौशल, एडीजी अनुराग गुप्ता, आइजी अभियान आशीष बत्रा, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी आदि मौजूद थे.