सदन में शुक्रवार को पहली पाली में 108 के तहत आपातकालीन एंबुलेंस सेवा का मामला उठा. पक्ष-विपक्ष के विधायकों का कहना था कि इस सेवा को बेहतर करने की जरूरत है़ सुदूर इलाके में इसकी सेवा नहीं मिल रही है़ इसमें कई खामियां है़ं कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी ने मामला उठाते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में एंबुलेंस सेवा पिछली सरकार में शुरू हुई थी. इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है़ केवल फर्जीवाड़ा हो रहा है़ इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए़ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में टेंडर नहीं हुआ है.
पुराने समय से चलता आ रहा है, 108 डायल के तहत 337 एंबुलेंस की सेवा ली जा रही है़ राजस्थान में जैसा बताया जा रहा है कि एंबुलेंस सेवा में सीबीआइ जांच चल रही है, तो इसकी कॉपी मंगा लेता हू़ं सबूत देंगे, तो ठोस कार्रवाई होगी. हमें किसी को बचाना या फंसाना नहीं है. विधायक डॉ अंसारी का कहना था कि यह सेवा जिला से जिला तक दी जा रही है. जामताड़ा का मरीज धनबाद पहुंचा दिया जाता है, फिर धनबाद से एंबुलेंस रिम्स लेकर आता है.
मरीजों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि एंबुलेंस को हम राज्य के बाहर भी भेजते हैं. इसकी समीक्षा कर सेवा को और बेहतर करने की कोशिश होगी़ विधायक डॉ अंसारी का कहना था कि गांव-गांव में एंबुलेंस सेवा सरकार को शुरू करना चाहिए़ भाजपा विधायक अमर बाउरी का कहना था कि यह सेवा पिछली सरकार में शुरू हुई थी़ उस समय का रिकॉर्ड देख लें, बेहतर सेवा दी जा रही है़ एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं है़ं, इनको वेतन नहीं मिल रहा है़ विधायक भानु प्रताप शाही का कहना था कि ड्राइवर का वेतन, प्रोन्नति और समायोजन नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि सभी सदस्यों की चिंता है, इसकी अनदेखी नहीं होगी़ कमी-खामी को दूर की जायेगी. 175 लाइव एंबुलेंस की खरीदारी हुई है, इससे ग्रामीण इलाके को लाभ मिलेगा.