जतरा की परंपरा बनाये रखें : गंगोत्री कुजूर
लापुंग: नागेश्वर बाबा धाम नगेरा टोंगरी डाड़हा विरमकेल बाबा धाम में सोमवार को मेला का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. कहा कि नागपुरी लोकगीत में यहां के लोगों की आत्मा बसती है. अखरा, खोड़हा व जतरा की परंपरा बनाये रखें. लोग नागपुरी मर्दानी झूमर, […]
लापुंग: नागेश्वर बाबा धाम नगेरा टोंगरी डाड़हा विरमकेल बाबा धाम में सोमवार को मेला का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. कहा कि नागपुरी लोकगीत में यहां के लोगों की आत्मा बसती है. अखरा, खोड़हा व जतरा की परंपरा बनाये रखें. लोग नागपुरी मर्दानी झूमर, पावस राग के अलावे कुड़ुख, खोरठा व आधुनिक लोकगीत पर थिरकते देखे गये. मेले में झूला के अलावा मिठाई, ईख व खिलौने की दुकानें सजी थी.
मौके पर भोगेन सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष दुखहरण सिंह, मंडल अध्यक्ष हरिमोहन साहू मौजूद थे. जतरा समिति के अध्यक्ष लालू लोहरा, सचिव बंधन भगत, कोषाध्यक्ष भेला गोप, गांगी उरांइन, संयोजक मांगा तिर्की व जितेंद्र पाल सिंह व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे.
झूला की सीढ़ी से महिला गिरी : मेले में झूला की सीढ़ी से गिरने से फूलो देवी (45 वर्ष, पति महादेव लोहरा, डाड़हा बिरमकेल) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लापुंग ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.