इसमें उसने लिखा : दिस इज माइ लक्की नंबर (2:09) और लक्की मंथ. उसके बाद हाथ का फोटाे खींचा और उसे वाट्स एप किया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीसएपी राजकुमार मेहता, लोअर बाजार थाना प्रभारी एसके सिन्हा, फोरेंसिक साइंस, डॉग स्काॅवायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस को छात्रा का एक सुसाइड नोट भी मिला है़ पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
परीक्षा में हो रही थी फेल, उठाया गलत कदम, लगा ली फांसी
रांची : थड़पखना के राधा गोविंद रोड स्थित विनायक गर्ल्स हॉस्टल में रहनेवाली मेघा प्रजापति (18 वर्ष) ने हॉस्टल की छत के पिलर पर लगे रॉड में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह मारवाड़ी कॉलेज के गर्ल्स सेक्शन में बीए अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा थी. घटना सोमवार अहले सुबह 2:30 बजे की बतायी जा […]
रांची : थड़पखना के राधा गोविंद रोड स्थित विनायक गर्ल्स हॉस्टल में रहनेवाली मेघा प्रजापति (18 वर्ष) ने हॉस्टल की छत के पिलर पर लगे रॉड में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह मारवाड़ी कॉलेज के गर्ल्स सेक्शन में बीए अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा थी. घटना सोमवार अहले सुबह 2:30 बजे की बतायी जा रही है. उसने आत्महत्या करने से पहले उसने अपने दोस्तों को वाट्स एप भी किया था.
सबसे पहले साेमवार की सुबह छह बजे विनायक हॉस्टल के संचालक अंगद सिंह व सोनू ने उसे लटकते देखा और लोअर बाजार पुलिस को इसकी सूचना दी. मेघा की बहन नेहा ने तत्काल पिता अर्जुन प्रजापति को घटना के बारे में बताया. अर्जुन प्रजापति लोहरदगा मेें सर्विस करते हैं. सूचना मिलने पर वह हॉस्टल पहुंचे़ मेघा दो बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी़
मेघा की बहन भी रहती है इसी हॉस्टल में
मेघा की बहन नेहा भी विनायक हॉस्टल में रहती है़ रविवार की रात मेघा खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल पर नहीं आयी. जब बहन ने खाने के लिए पूछा तो मेघा ने कहा कि वह खाना खाकर आयी है़ इधर, पुलिस को मेघा के कमरे में रहनेवाली दो अन्य छात्राओं ने बताया कि रात डेढ़ बजे तक वह कमरे में थी़ उसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है़ नेहा पहले तल्ले और मेघा दूसरे तल्ले में रहती थी़ मेघा मई महीने में हॉस्टल में रहने आयी थी.
दो सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हो चुकी थी मेघा
कॉलेज के एक प्रोफेसर के अनुसार मेघा पहले व दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में फेल कर चुकी थी़ अभी तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा शुरू हुई थी. तीन नवंबर को उसने परीक्षा दी थी, लेकिन उसका पेपर ठीक नहीं गया था. इस कारण वह परेशान रह रही थी़ पिता अर्जुन प्रजापति ने कहा कि परीक्षा खराब होने के कारण तनाव में आकर मेघा ने आत्महत्या की है़
सुसाइड नोट में लिखा : बाबा मेरा करियर तबाह हो गया
पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें मेघा ने लिखा है कि सॉरी बाबा (पापा), मेरा करियर तबाह हो गया है़ मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन मेरा इयर ब्रेक लग गया, आप सब मुझे माफ कर दीजिये. आई लव यू ऑल़ सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है